केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने “एक राष्ट्र एक नंबर प्लेट”नीति के अंतर्गत 28 अगस्त 3021 को लॉच की गई बीएच सीरीज नये राज्यो मे स्थानांतरित होने पर वाहनो को फिर से दुबारा पंजीकृत किये जाने की जरूरत को समाप्त करती है। बीएच सीरीज दुबारा पंजीकरण शुल्क पर बचत कर देशभर मे निर्बाध गतिशीलता प्रदान करके एक लागत प्रभावी समाधान करती है। बीएच नंबर प्लेट मे एक ऐसा प्रारूप होता है जिसमे शुरूआती अंक 21,22, या फिर 23और प्लेट पर राज्य के कोड स्थान पर बीएच अंकित होता है। पहले वाहन मालिक फैंसी नंबर प्लेट लेना पसंद करते थे अब वाहन मालिको का ध्यान बीएच सीरीज की ओर जाने लगा है। यह पहल उन लोगो के लिए ज़्यादा महत्वपूर्ण है जो अक्सर अलग अलग राज्यो मे यात्रा करते है। वाहन मालिक को ध्यान अब भारत सीरीज पर वाले नंबर प्लेटो पर चला गया है।
2,502