महाराष्ट्र परीक्षा परिषद ने शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया आरंभ कर दी है। इस वर्ष के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा(टीईटी) दस नवंबर 2024 को होगी। इस परीक्षा के लिए इच्छुक आवेदक सिर्फ आनलाईन आवेदन तीस सितंबर 2024 तक कर सकते है। पहली से आठवीं कक्षा के सभी व्यवस्थापन और मंडलों के स्कूलों मे शिक्षकों की नियुक्ति के लिए उनका शिक्षक पात्रता(टीईटी) परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है। 28 अक्टूबर से 10 नवंबर 2024 तक प्रवेश पत्र आनलाईन प्रिन्ट आउट निकाला जा सकता है। परीक्षा पहला पेपर सुबह के 10:30 बजे से 01:00 बजे तक तथा दूसरा पेपर दोपहर के 02:00 बजे से शाम के 04:30 बजे तक होगा। पहली से पांचवी कक्षा तक के छात्रों को पढ़ाने के लिए पहला पेपर, और छठवीं से आठवीं तक के छात्रों को पढ़ाने के लिए दूसरा पेपर देना होगा। परीक्षा से संबंधित आवेदन से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए htt://mahatet•in पर देखा जा सकता है। दस्तावेजो मे किसी भी प्रकार गड़बड़ी पाये जाने पर टीईटी परीक्षा के नतीजे रद्द किये जा सकते है।
2,508