भारत निर्वाचन आयोग ने नागपुर जिले मे 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों और 40% से अधिक विक्लांगता वाले मतदाताओं के लिए घर से ही मतदान करने की सुविधा प्रारंभ की है। निर्वाचन आयोग के इस पहल से सभी वरिष्ठ एवं दिव्यांगजनों को विधानसभा चुनाव मे मताधिकार का उपयोग करने का अवसर प्राप्त होगा। निर्वाचन आयोग द्वारा शूरू की इस सुविधा का लाभ लेने के लिए सभी पात्र मतदाताओं को डाक मत्रपत्र का विकल्प का चयन कर फार्म 12डी आवेदन भरना होगा। इसके लिए मतदान केंद्र अधिकारी(बीएलओ) इन आवेदनों को भरवाने के लिए घर घर जाकर काम कर रहे है। फार्म 12डी को पूरा भरकर संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के बीएलओ या फिर चुनाव अधिकारी के पास जमा करवाना होगा। इस कार्य मे पूरी तरह से पारदर्शिता बनाए रखने के लिए वीडियोग्राफी से पूरे घर मे मतदान की प्रक्रिया की जायेगी। मतदान के समय पर एक माइक्रो इंस्पेक्टर एक विडियोग्राफर और उम्मीदवार के प्रतिनिधि के साथ दो अधिकारी भी मौजूद रहेगे। सभी वरिष्ठ एवं दिव्यांग मतदाताओं को बीएलओ के माध्यम से उनके घर पर मतदान करने के बारे पहले से ही जानकारी दी जायेगी। इस कार्यक्रम मे मतदाता के मतदान की गोपनीयता बनी रही रहे यह भी सुनिश्चित किया जायेगा। उप जिला चुनाव अधिकारी श्री प्रवीण माहिरे ने कहा है कि प्रशासन घर से मतदान कराने के लिए पूरी रतह से तैयार और सजग है। इस प्रक्रिया को पूरी तरह से पारदर्शिता पूर्वक पूरा करना है जिससे कि मतदान मे वृद्धि हो सके।
2,506