A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमहाराष्ट्र

नागपुर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं तथा भीड़ प्रबंधन मे की वृद्धि

तयोहारों के इस मौसम मे यात्रियों की बढ़ती हुई भीड़ को ध्यान मे रखते हुए मध्य रेलवे नागपुर मंडल ने नागपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई उपाय किये है। इन व्यवस्थाओं को करने का उद्देश्य रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों की यात्रा को सुरक्षित और आरामदायक बनाना है। स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रित करने हेतु वाणिज्यिक एवं रेलवे सुरक्षाबल के अधिक संख्या मे अतिरिक्त कर्मियो को नियुक्त किया है। तैनात कर्मचारी रेलवे-स्टेशन पर सुरक्षा बनाए रखने पर 24 घंटे अपनी ड्युटी पर मौजूद रहते है। नागपुर मंडल ने तत्काल टिकट बुकिंग को सुनिश्चित करने के लिये 06 अतिरिक्त यात्री आरक्षण प्रणाली और 07 आनारक्षित प्रणाली टिकट काउंटर खोले है। अतिरिक्त टिकट काउंटर टिकट सेवाओं से तेजी आयेगी जिससे यात्रीगणों को आराम रहेगा। स्वचालित टिकट वेडिंग मशीनों पर भी सुविधा प्रदाताओं को नियुक्त किया गया है। इससे तकनीकी से अनजान यात्रियों को मदद मिल सकेगी। रेलवे-स्टेशन प्रबंधन की टीम हर समय भीड़ की निगरानी भी करती है। स्टेशन पर प्लेटफार्म टिकट देने पर अस्थाई रूप से रोक लगाया गया है। इससे प्लेटफार्म पर केवल टिकट धारक यात्री को ही प्रवेश मिल सकेगा। इससे भी प्लेटफार्म पर भीड़ नियंत्रित किया जा सकेगा। नागपुर रेलवे-स्टेशन के पश्चिमी छोर पर लगभग पांच सौ यात्रियों की क्षमता वाला एक होल्डिंग क्षेत्र बनाया गया है। यह क्षेत्र प्लेटफार्म पर होने वाले भीड़ को रोकने मे सहायता करता है। इससे यात्रियों को आरामदायक प्रतिक्षा स्थान भी मिलता है। रेल यात्रियों की मांग पर नागपुर से तेरह विशेष रेलगाड़ी भी शूरू की गई। यात्रियों को ट्रेन की समय सारिणी प्लेटफार्म मे हुए परिवर्तन और यात्रा से संबंधित पूछताछ के लिए समय जानकारी देने के लिए अतिरिक्त पूछताछ केंद्र भी खोले गए है। यात्रियों को सभी आवश्यक जानकारी आसानी से प्राप्त करने मे मदद करने के लिए ट्रेन के विषय मे जानकरी के लिए और स्टेशन दिशानिर्देश वाले प्रमुख सूचनात्मक पटल पूरे स्टेशन मे प्रमुख स्थानो पर लगाए गए है। यात्रियों की यात्रा को सुरक्षित बनाए रखने के लिए आरपीएफ डॉग स्क्वाड के साथ साथ विस्फोटक जैसे प्रतिबंधित चीजों के स्टेशन मे प्रवेश का पता लगाने तथा इनके रोकथाम के लिए नियमित सुरक्षा जांच करती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नागपुर मंडल ने सभी यात्रियों इन सभी व्यवस्थाओ मे सहयोग करने रेलवे-स्टेशन के दिशानिर्देशो का पालन करने की अपील की है।

अनंतपद्मनाभ

D Anant Padamnabh, village- kanhari, Bpo-Gorakhpur, Teh-Pendra Road,Gaurella, Distt- gpm , Chhattisgarh, 495117,
Back to top button
error: Content is protected !!