भव्य शोभा यात्रा के साथ हुआ हिंगलाज महोत्सव का हुआ शुभारम्भ खत्री समाज की शोभा यात्रा में उमड़े समाजबन्धू
संवाददाता : कोजराज परिहार
जैसलमेर ! श्री ब्रह्मक्षत्रिय खत्री समाज, जैसलमेर द्वारा आयोजित हिंगलाज महोत्सव का शुभारम्भ सोमवार को प्रातः 9 बजे मनोरम झांकियों एवं कलश लिए महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ किया गया। शोभा यात्रा हनुमान चौराहे से रवाना हुई जो मुख्य बाजार, गोपा चौक एवं आसनी रोड़ से होते हुए हिंगलाज मन्दिर गांधी कॉलोनी पहुंची। शोभा यात्रा की अगुवाई घोड़ों तथा ऊठों पर चढ़े समाजबन्धुओं ने की तथा पीछे मंगल कलश के साथ महिलाएं एवं बालिकायें थी। शोभा यात्रा में देवी देवताओं की मनोरम झांकियां आकर्षण का केन्द्र रही। शोभा यात्रा का जगह जगह पर पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत किया गया तथा अल्पाहार एवं जलपान भी करवाया गया। विशाल शोभा यात्रा में पूरे जैसलमेर जिले के तथा अन्य स्थानों से पधारें मेहमानों ने भी सिरकत की तथा समाज की एकजुटता का परिचय दिया। शोभा यात्रा की सफलता का पूरा श्रेय एकता मण्डल एवं हिंगलाज मण्डल के कार्यकर्ताओं का रहा जिन्होंने अपनी पूरी मेहनत से इस विशाल शोभा यात्रा को सम्पन्न करवाया।
शोभा यात्रा के हिंगलाज मन्दिर पहुंचने पर मन्दिर परिसर में महाआरती एवं पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात् समाज भवन में पधारे सभी समाजबन्धुओं ने सामूहिक भोजन प्रसाद ग्रहण की तथा समाज अध्यक्ष सत्यनारायण दड़ा ने सभी से हिंगलाज मन्दिर लौद्रवा पहुंचने की अपील की। समाजबन्धू बसों द्वारा एवं अपने-अपने साधनों से लौद्रवा पहुंचे। लौद्रवा में मां हिंगलाज का पुरातन मन्दिर हैं जहां दशकों से ब्रह्मक्षत्रिय समाज द्वारा मेले का आयोजन किया जाता रहा हैं। समाज कोषाध्यक्ष मोहनलाल बिछड़ा ने सभी समाजबन्धुओं से मेले में आर्थिक सहयोग हेतु निवेदन किया और सहयोग करने वाले बन्धुओं को धन्यवाद ज्ञापित किया।