भारतीय हॉकी टीम एक बार फिर से एशियन चैम्पियन बन गई है। मंगलवार को मोकी हॉकी ट्रेनिंग बेस मे खेले गए मैच मे भारत ने मेजबान चीन को 1-0 से पराजित कर दिया। भारतीय टीम ने पांचवी बार यह टायटल जीता है। दूसरी बार खिताब बचाया है। मंगलवार को मेजबान चीन ने पेरिस ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट भारतीय टीम को कड़ी चुनौती दी। लगभग हर मैच मे शूरूआती तीन क्वार्टर मे गोल करने वाली भारतीय टीम इस बार ऐसा नही कर सकी। मैच मे गोल का खाता आखिरी क्वार्टर मे खुला। जब भारतीय डिफेंडर जुगराज सिंह ने मैच के 51वें मिनट मे गोल किया। यह एकमात्र गोल रहा। जुगराज करियर का 63वां इंटरनेशनल मैच खेल रहे थे। भारतीय कप्तान हरमन प्रीत सिंह टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए। उन्होंने टूर्नामेंट मे कुल 07गोल किये। छह टीमो वाले इस टूर्नामेंट मे पाकिस्तान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पाक ने कोरिया को 5-2 से हराया।
2,501