मामूभांजा प्रकरण में अब अगली सुनवाई 23 को
शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट
मामूभांजा प्रकरण में अब अगली सुनवाई 23 को
ई
थाना गांधीपार्क क्षेत्र के मामू भांजा रंगरेजान मोहल्ले में बीती 18 जून की रात फरीद उर्फ औरंगजेब की मौत के मुकदमे में दाखिल हुई चार्जशीट पर अदालत में संज्ञान लिए जाने की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी । बचाव पक्ष की ओर से केस डायरी से संबंधित सभी प्रपत्र और साक्ष्य पैन ड्राइव में मुहैया कराने का अनुरोध अदालत में किया गया है । जिस पर न्यायालय ने अब अगली सुनवाई के लिए 23 सितंबर की तारीख नियत है । घटनाक्रम के अनुसार 18 जून 2024 की रात में घास की मंडी रंगरेजान निवासी फरीद उर्फ औरंगजेब को मामू भांजा रंगरेजान में पीटा गया था । जिसकी उपचार के दौरान जिला अस्पताल हो गई । मामले में औरंगजेब की हत्या के मुकदमे में छह आरोपी अगले ही दिन जेल भेजे गए और सभी छह आरोपियों पर गैर इरादतन हत्या की धारा में चार्जशीट दायर की गई । इस मामले में चार्जशीट उसी दिन स्वीकारते हुए संज्ञान संबंधी प्रक्रिया के लिए शुक्रवार की तारीख नियत थी ।