
पुलिस ने मकान से बरामद की 14 क्विंटल आतिशबाजी , मुकदमा दर्ज
अलीगढ़ के कस्बा छर्रा की घनी आबादी में बड़ा बाजार स्थित एक मकान से क्षेत्राधिकारी छर्रा एवं कोतवाली निरीक्षक ने मय फोर्स के छापा मारा । वहां से लगभग 14 क्विंटल आतिशबाजी बरामद । पुलिस ने बरामद आतिशबाजी को गाड़ी में भरकर पुराने थाना भवन के कमरे में रखवाकर सील कर दिया । एक युवक खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया गया है । सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी छर्रा महेश कुमार एवं नायाब तहसीलदार मंयक गोयल ने मकान में रखी हुई लगभग 14 क्विंटल से अधिक आतिशबाजी को बरामद किया । वहां स्काई शॉट , चकरी , तेज आवाज के बंब के साथ कुछ देशी आतिशबाजी भी मिली । चर्चा है कि युवक बिना लाइसेंस के घर से आतिशबाजी की बिक्री कर रहा था । छापा पड़ने की सूचना पर युवक वहां से भाग गया ।