
अलीगढ़ के पटाखा बाजार में भाजपा कार्यकर्ताओं के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट
थाना बन्ना देवी क्षेत्र के प्रदर्शनी मैदान में पटाखा बाजार में मामूली कहासुनी के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं के दो गुटों के बीच विवाद बढ़ गया , जो थाने में मारपीट और तोड़फोड़ तक पहुंच गया । दोनों पक्षों के थाने पहुंचने पर इंस्पेक्टर के चेंबर में भी दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई । इस दौरान उपद्रवियों ने पुलिस की मौजूदगी में थाने के शीशे तोड़े और थाने में तोड़फोड़ की । घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है । बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता के कारण पुलिस ने किसी पर कार्रवाई नहीं की । इस घटना को लेकर बसपा और सपा नेताओं ने तीखी निंदा की और इसे ” जंगल राज ” करार देते हुए मांग की कि उपद्रवियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उनके घरों पर बुलडोजर चलवाया जाए ।