सितंबर का महिना अब समाप्त होने जा रहा है। सब्ज़ियों के कीमतो मे वृद्धि जारी है। नागपुर की सब्ज़ी मंडियों मे रौनक कम दिखाई देती है। सितंबर के आखिरी समय मे भी सब्जियों की आवक ठीक से नही हो पा रही है। बारिश के इस मौसम मे कीमते आम लोगो के लिए भारी पड़ रही है। महंगाई की मार सब्ज़ियों मे स्पष्ट नजर आ रही है। सब्ज़ियों की आवक कम होने के कारण दामों मे तेजी जारी है। बाजार मे टमाटर और हरे धनिये की कीमत सबसे अधिक लग रही है। हरा धनिया लगभग 160 रपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है। वहीं टमाटर की बात करे तो 50 से 60 रूपय किलो बिक रहा है। आम आदमी बढ़ती हुई कीमतो से परेशान है।
2,501 Less than a minute