ऊर्जा मंत्री ने विद्युत व्यवस्था व विकास कार्यों की समीक्षा की
शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट
‘ ऊर्जा मंत्री ने विद्युत व्यवस्था व विकास कार्यों की समीक्षा की
प्रदेश सरकार उपभोक्ताओं को निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है । विगत दो वर्षों से वर्षों पुरानी विद्युत व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए आरडीएसएस योजना एवं बिजनेस प्लान के तहत 25 हज़ार करोड रुपए से कार्य कराए जा रहे हैं । गर्मी में उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति को लेकर परेशानियों का सामना न करना पड़े , सभी कार्मिक विद्युत व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण कार्यों में लाएं और जहां कहीं पर भी जर्जर ढ़ीले तार , क्षतिग्रस्त विद्युत पोल हो , उसे प्राथमिकता से बदलें । लोगों को लो वोल्टेज , ट्रिपिंग और विद्युत
बार – बार सामना न करना पड़े , इसके लिए अनुरक्षण कार्यों में तेजी लाएं । उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए . के . शर्मा ने विद्युत अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी निर्देश बैठक में मुख्य अभियंता वितरण पंकज गोयल , मुख्य अभियंता पारेषण जेपी विमल , अधीक्षण अभियंता नगर पीए मोगा , अधीक्षण अभियंता ग्रामीण एके वर्मा , अधिशाषी अभियन्ता शहरी पंकज तिवारी , राहुल बाबू , बीरभद्र , अधिशाषी अभियन्ता ग्रामीण धर्मेन्द्र कुमार , प्रमोद कुमार , सेठ पाल समेत अरूणेन्द्र , अमित कुमार , क्षमानाथ , खालिद हाफिज समेत उप निदेशक विद्युत सुरक्षा राहुल यादव उपस्थित रहें ।