केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई सभी स्कूलों को यह आदेश दिया है कि सभी परीक्षा हॉलों मे सीसीटीवी कैमरे लगाए जाना चाहिए। सभी स्कूलों के प्रमुख प्राचार्यो और संस्थानो के प्रमुखों से यह कहा गया कि 10एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं केवल सीसीटीवी कैमरे की सुविधायुक्त कमरों मे ही करवाएं जाएं। आदेश मे कहा गया कि विद्यार्थी स्कूल के उस कमरें मे परीक्षा नही देंगे जहां पर कैमरे की सुविधा नही होगी। यह व्यवस्था आगामी वर्ष 2025′ बोर्ड परीक्षा से लागू की जावेगीं। नियमानुसार 10-12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित होने की तारीख से दो महिने पहले तक परीक्षा हॉल की। रिकार्डिंग को सहेज कर रखना होगा। सीसीटीवी फुटेज केवल अधिकृत कर्मियो के द्वारा ही एक्सेस किया जा सकता है। सीबीएसई ने सभी स्कूलों को यह आदेश दिया कि कैमरे से विशिष्ट क्षेत्रों की निगरानी या पैन टिलट और जूम विकल्प के साथ विद्यार्थी की गतिशीलता की निगरानी होनी चाहिए। परीक्षा के समय विद्यार्थी के माता पिता दोनो को ही इस निर्णय के विषय मे सूचित किया जायेगा। सभी स्कूलों को विभिन्न तरीकों जसे कि ओरियंटेशन सत्र, हैंडबुक, और नोटिस बोर्ड के माध्यम से जानकारी दिये जाने की सलाह भी दी गई है।
2,507