भागलपुर जिले के बिहपुर विधानसभा अंतर्गत कोसी नदी पर बन रहे नेशनल हाईवे 106 बिहपुर वीरपुर ब्रिज के साथ-साथ त्रिमोहन कोसी घाट का निरीक्षण करने के लिए खुद विधायक शैलेंद्र जी पहुंचे हुए थे। जब विधायक शैलेंद्र जी से कोसी की स्थिति के विषय में पूछा गया तो उन्होंने बोला अभी कोसी मात्र 1 फीट भारी है और ज्यादा से ज्यादा ढाई फीट तक कोसी बढ़ेगी लगातार गंगा नदी का जलस्तर घटने से कोसी नदी का पानी खुद उसमें समा जाएगी इसीलिए दहशत में जनता को रहने की कोई आवश्यकता नहीं है यह 56 साल में पहली बार वीरपुर नेपाल के दराज़ 56 खोले गए हैं जिससे कि बाढ़ की स्थिति बन रही है । कोसी नदी के तटबंध सुरक्षित है जिस पर की नजर रखा जा रहा है ।रात के 11:00 बजे तक जल स्तर में एक फिट की बढ़ोतरी हुई है।
2,525 Less than a minute