
भारती जनता पार्टी के दो सितम्बर से 2 दिसम्बर तक चल रहे भाजपा सदस्यता अभियान के दौरान महू के पुर्व जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधी सन्तोष पाटीदार ने डोंगर गांव मे जमकर सदस्या आभियान चलाया चाय बिस्किट और कैले खिलाते हुए लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई कई युवा सदस्य बनते नज़र आए बातचित में संतोष पाटीदार ने बताया की सदस्यता अभियान का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगो को भारतीय जनता पार्टी से जोड़ना और पार्टी की रीति नीति से जुड़कर भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए एक जुट रहने की बात कही
Location डोंगर गांव
Mhow से vande Bharat LiveTV News Reporter Dharmendra Singh