
केडी ओल्ड साइडिंग के कांटा घर की ओर जाने वाले शॉर्टकट रास्ते पर गंदगी का अम्बार राहगीर परेशान।।
संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी
खलारी। केडी ओल्ड साइडिंग के कांटा घर की ओर जाने वाले शॉर्टकट रास्ते पर मुख्य मार्केट के आसपास वाले कुछ व्यवसाय करने वाले लोगों के कारण फैलाई जा रही गंदगी ने राहगीरों का जीवन दूभर कर दिया है। इस रास्ते पर कूड़े के ढेर और दुर्गंध से आवागमन में भारी कठिनाई हो रही है, जिसका सबसे बुरा असर स्कूली बच्चों पर पड़ रहा है। जबकिं यह मार्ग साइकिल, मोटरसाइकिल, डीएवी स्कूल और एसीसी स्कूल के छात्रों एवं बृहस्पतिवार व शनिवार को साप्ताहिक बाजार आनेजाने वालों के लिए केडी मुख्य मार्केट से न जाकर यह एक शॉर्टकट रास्ता है, और उन्हें हर दिन इस गंदगी और बदबू का सामना करना पड़ता है। स्थिति तब और भी चिंताजनक हो जाती है जब हम यह देखते हैं कि इसी रास्ते पर केडीएच रेलवे साइडिंग से निकलने वाली रैक के लिए कांटा घर भी स्थित है, फिर भी लोग खुलेआम गंदगी फैलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। यह खेदजनक है कि इस गंभीर समस्या पर न तो सीसीएल प्रबंधन का ध्यान जा रहा है और न ही किसी समाज सेवी संस्था या व्यक्ति ने इस ओर गंभीरता से विचार किया है। स्थानीय ग्रामीण इस विकट समस्या से निजात पाने के लिए परेशान हैं और उन्होंने समाज के बुद्धिजीवियों और जागरूक नागरिकों से गुहार लगाई है कि वे इस मुद्दे पर ध्यान दें और समाधान निकालने में मदद करें। यह सिर्फ गंदगी का मामला नहीं, बल्कि जन स्वास्थ्य और बच्चों के भविष्य से जुड़ा मुद्दा है।