
पुलिस अधीक्षक श्रीमती ऋचा तोमर (भा.पु.से.), के निर्देशन में डीडवाना-कुचामन पुलिस द्वारा छात्र से अनुचित व्यवहार की शिकायत पर POCSO एक्ट में त्वरित कार्रवाई।
आरोपी हॉस्टल वार्डन गिरफ्तार, फील्ड व तकनीकी साक्ष्य से पुष्टि।
घटना : आरोपी हॉस्टल वार्डन ने नाबालिग पीड़ित के साथ कुचामन के एक हॉस्टल में दिनांक 24.07.2025 को छेड़छाड़ कर लैंगिग उत्पीड़न का प्रयास किया।
ङीङवाणा-कुचामन पुलिस की महिलाओं-बालकों की सुरक्षा के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस नीति।