A2Z सभी खबर सभी जिले कीCOVID-19Technologyअन्य खबरेझारखंड

पिपरवार मे सीसीएल प्रबधंन और छोटे वाहन चालक के बीच हुई वार्ता,प्रबंधन को एक सप्ताह का दिया अल्टीमेटम।।

पिपरवार मे सीसीएल प्रबधंन और छोटे वाहन चालक के बीच हुई वार्ता,प्रबंधन को एक सप्ताह का दिया अल्टीमेटम।।

संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी

खलारी। पिपरवार क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय में सोमवार को जनता मजदूर संघ के नेतृत्व में वाहन चालकों की वार्ता स्थानीय सीसीएल पिपरवार एरिया प्रबंधन के साथ हुई। इस वार्ता में स्थानीय वाहन चालकों के द्वारा जनता मजदूर संघ के नेतृत्व में सीसीएल पिपरवार एरिया प्रबंधन को सौंपे गए मांग पत्र पर विचार विमर्श किया गया।जिसमें मुख्य रूप से छोटे वाहन चालकों को न्यूनतम मजदूरी का भुगतान करने,चालको को हाई पावर कमेटी के अनुसार वेतन देने,साप्ताहिक अवकाश देने,लीव,सीक एंव रेस्ट देने, छुट्टी के पैसे का भुगतान करने,आईएमई एंव पीएमई कराने,मेडिकल सुविधा देने, टोपी,जुता एंव ड्रेस देने सहित अन्य कई मांगों पर विचार विमर्श किया गया। काफी विचार विमर्श के बावजूद मांगों पर कोई निष्कर्ष नहीं निकल सका। प्रबंधन ने ऑनरों से बात कर जल्द ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।वहीं यूनियन के द्वारा सीसीएल प्रबंधन को एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया गया है।यूनियन के द्वारा कहा गया कि यदि एक सप्ताह के अंदर चालकों की मांगे पूरी नहीं होती है तो यूनियन के बैनर चले धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन किया जाएगा।बैठक मे मुख्य रूप से स्टॉफ ऑफिसर विद्युत एवं यांत्रिक पीके सिंह,कार्मिक एवं प्रशासनिक अधिकारी नागेश कुमार गोपाल,रवि कुजुर के अलावा यूनियन की ओर से सीसीएल सेफ्टी बोर्ड के मेंबर रविन्द्रनाथ सिंह,प्रताप यादव,बीपी सिंह,बबलू राम, रिंकू खान,गुडडु शर्मा, अशोक कुमार,दिलीप बैठा, सोनू लोहार,मोहम्मद रजा, तपेश्वर,रामलाल महतो, निखिल साव,सुनील महतो, बीके तूरी,एनूल हक,कलवंद सिंह सहित काफी संख्या में वाहन चालक मौजुद थे।

Back to top button
error: Content is protected !!