
11 म० प्र० बटालियन एन सी सी सागर के कर्नल अरूण बलहारा के निर्देशन में वार्षिक प्रशिक्षण शिविर VII आर्मी केंट ढाना, सागर में दिनांक 01 अक्टूबर 2024 से 10 अक्टूबर 2024 तक संचालित किया जा रहा है, जिसमें 463 एनसीसी कैडेट्स एवं 02 एनसीसी अधिकारी भाग ले रहे है। एनसीसी ग्रुप मुख्यालय सागर के ग्रुप कमाण्डर ब्रिगेडियर विकास बहुगुणा द्वारा दिनांक 05 अक्टूबर 2024 को वार्षिक प्रशिक्षण शिविर – VII का निरीक्षण किया गया, एनसीसी कैडेटों के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया एवं कैम्प के दौरान आयोजित की जा रही गतिविधियों जैसे ड्रिल, शूटिंग मेप रीडिंग, व्यक्तित्व विकास आदि के संबंध में जानकारी ली इस दौरान कैडिटों को एकता और अनुशासन का महत्व समझाया तथा गया तथा इस लक्ष्य में अग्रसित होने की प्रेरणा दी कि हमें इस भारत देश का जिम्मेदार नागरिक बनना हैं।
निरीक्षण के दौरान ग्रुप कमाण्डर ब्रिगेडियर विकास बहुगुणा ने आरडीसी सिलेक्शन में सम्मिलित होने वाले एनसीसी कैडेटों का निरीक्षण किया तथा उन्हे आरडीसी शिविर दिल्ली में भाग लेने हेतु प्रेरित किया इसके साथ शिविर में भाग ले रहे एनसीसी अधिकारी एवं कैडेटो को संबोधित किया । निरीक्षण के दौरान कैम्प कमाण्डेंट कर्नल अरूण बलहारा एवं ग्रुप मुख्यालय सागर के ट्रेनिंग अधिकारी ले० कर्नल अश्विन सुन्दर एवं सुबेदार मेजर रंजीत सिंह एवं समस्त पी आई स्टाफ एवं एएनओ उपस्थित रहे ।