संवाददता चन्द्रेश यादव की रिर्पोट
अतरौलिया।। बता दे की विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी शरद पूर्णिमा (मेले) के शुभ अवसर पर डांडिया गरबा महोत्सव का भव्य शुभारंभ परमेश्वरपुर स्थित मनोज मैरिज हॉल में किया जा रहा है जिसमें केवल महिलाएं प्रतिभाग करेंगी। यह कार्यक्रम सायं 4:00 बजे से लेकर रात्रि 11:00 बजे तक चलेगा, जिसमें डांडिया गरबा के अलावा कंपटीशन का भी आयोजन किया गया है जैसे ड्रेस कंपटीशन, फैशन शो, ग्रुप कंपटीशन, सिंगल डांस कंपटीशन आदि। कंपटीशन में प्रतिभाग करने वाली महिलाओं को पुरुस्कृत भी किया जाएगा।
अन्वी डांडिया महोत्सव सीजन 2 की शुरुआत क्षेत्र के लिए खुशी का विषय है इस तरह के आयोजन पहले बड़े-बड़े शहरों में होते थे लेकिन अब लोगों को यह सुविधा अतरौलिया में भी मिलने जा रही है। आयोजक कनक सिंह, अन्वी ब्यूटी एंड बिजनेस ऑर्गेनाइजर ने बताया कि अगले वर्ष से डांडिया महोत्सव का आयोजन करा रही हूं जो कि यहां अतरौलिया में तीन दिवसीय नगरीय मेला लगता है। मेले के उपलक्ष में डांडिया महोत्सव कराती हूं।
इस बार मेंला 17 अक्टूबर को पड़ रहा है इसी तारीख को डांडिया महोत्सव का आयोजन मनोज मैरिज हॉल में होने जा रहा है। इसमें सभी नारी शक्तियों को आमंत्रित करती हूं। इसमें कंपटीशन भी होगा जिसमें महिलाओं को पुरुस्कृत भी किया जाएगा। डांडिया महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में भोजपुरी कलाकार ध्रुव मिश्रा, शाहगंज से निहारिका तथा बहुत से लोग जनपद से भी आमंत्रित हैं।
2,520