मनासा – दीपावली से पूर्व खाध्य विभाग ने नगर में होटलो पर मिलावटी खाध्य सामग्री मावा, बेसन ,तेल व साफ सफाई को लेकर कार्यवाही की गयी
। शुक्रवार को दोपहर मे नीमच नाका मंडी गेट पर अग्रवाल होटल ,कंचल होटल पर साफ सफाई व खाध्य सामग्री खुले मे बेचने को लेकर दोनो होटले सील की गयी ।तो वही आई जी स्वीट्स पर जैसे ही खाध्य विभाग का अमला नीमच कलेक्टर व अनुविभागीय अधिकारी पवन बारिया के निर्देशानुसार तहसीलदार बी.के मकवाना, नगर परिषद सी.एम.औ कस्बा पटवारी के साथ पहुचा। होटल व्यवसायियों की साँसे ऊपर नीचे हो गयी। तो वही होटलो पर बार बार मिल रही शिकायतो को ध्यान में रखकर सबसे पहले दीपावली पर्व को लेकर बन रही मिठाईयों के मावा व सोयाबीन लुज तेल का सेम्पल लिया गया। सदर बाजार में रामदयाल सोडानीके यहाँ से मावा व कृष्णा स्वीट्स के यहाँ से मावा पेडा कासेम्पल लेकर जाँच के लिए खाध्य प्रयोगशाला भोपाल भेजे गये ।