गुरलाँ ग्राम में विधायक पितलिया ने 17 व 19 वर्ष छात्रा की 68 वी जिला स्तरीय एथलेटिक्स, साहित्यक, सास्कृतिक प्रतियोगिता का किया उद्घाटन*. गुरलाँ सत्यनारायण सेन ग्राम के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 68वीं जिला स्तरीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ( छात्राएं 17 व 19 वर्षीय ) एथलेटिक्स साहित्यिक व सांस्कृतिक प्रतियोगिता में सहाड़ा विधायक लादूलाल पितलिया ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल होकर उद्घाटन किया विधायक लादुलाल पितलिया ने कहा प्रतियोगिता में हार जीत होती हैं फिर अच्छी तैयारी करो जीत मिलेगी खेल को खेल की भावना से खेलोकार्यक्रम के अध्यक्ष, पुर्व केबिनेट मंत्री कालूलाल गुर्जर ने विधायक पितलिया से स्कूल में कमरा, माताजी के स्थान पर पार्क विकसित करने की बात कही विभागीय प्रतिनिधि उदय लाल सेन ने कहा कि 17 व 19 वर्ष छात्रा के दोनों वर्ग में 19 प्रतियोगिता होगी 17 वर्ष में 60 टीम में 298 छात्रा व 19 वर्ष में 43 टीम में 173 छात्रा दोनों वर्ग की 93 टीम में 471 छात्राएं प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहीं हैंविभागिय प्रतिनिधि राजेन्द्र विजयवर्गीय, देवी लाल प्रजापत, सहयोजक उदय लाल सेन, राजबहादुर भसाली, डा.तेजराज मेवाडा की देखरेख में संचालन होगाविधायक लादुलाल पितलिया,पुर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर, कारोई मंडल अध्यक्ष शम्भू लाल गुर्जर, कारोई थानाधिकारी लक्ष्मी नारायण गुर्जर, श्रवण गुर्जर संरपच गुरलाँ, श्याम लाल गुर्जर सेथुरिया, विधायक प्रतिनिधि व एसडीएमसी प्रतिनिधि महेन्द्र सिह पुरावत,देवा लाल गुर्जर पुर्व सरपंच गुरलाँ सत्यनारायण सेन, सुर्यप्रकाश पारीक, शिव कुमार बैरवा, रतन लाल श्रौत्रिय, गोपी लाल माली, गौरीशंकर माली मोमी,कन्हैया लाल गुर्जर मौजूद रहे प्रधानाध्यापक नीलम पुरोहित ने सभी का स्वागत किया साथ दोनों विधालय स्टाफ भी कार्य स्थल पर मौजूद थेप्र धानाचार्य, एसडीएमसी रा.उ.मा.वि.गुरलाँ व ग्रामवासी गुरलाँ का सहयोग मिल रहा है
2,620