A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकृषिछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीधमतारीमनोरंजनलाइफस्टाइल

राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम विद्यार्थियों को जागरूक करने का सशक्त माध्यम : डॉ. गणेश साहू

लइका मन मा दिमागी सेहत के चिंता के चिन्हारी कार्यक्रम

श्रवण साहू,धमतरी। जिले के कलेक्टर नम्रता गांधी के आदेशानुसार, जिला शिक्षा अधिकारी टी आर जगदले, बीईओ अमित तिवारी व प्राचार्य एस रामटेके के मार्गदर्शन में संकुल भोथली के शासकीय हाई स्कूल सांकरा में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया गया। जिसमें विद्यालय के प्राचार्य भीखम साहू तथा प्रमुख वक्ता के रूप में डॉ. गणेश प्रसाद साहू ने बताया कि मानसिक विकार के कारण छात्र-छात्राओं में तनाव, चिड़चिड़ापन ,डर ,नकारात्मक सोच की भावना तेजी से बढ़ रही है ।फलस्वरुप छात्र-छात्राएं गलत कार्यों की ओर प्रवृत्त हो रहे हैं। उनके मन के अंदर उठने वाले विकार को जानना व शिक्षक एवं माता-पिता के व मनोवैज्ञानिक के सहयोग से उन्हें दूर किया जा सकता है। बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य ,नशीले पदार्थों के सेवन, व खान-पान से भी प्रभावित होता है।

ऐसे व्यक्ति बहस करना, चिल्लाना, आति उत्तेजित होना, घबराहट व चिड़चिड़ापन का शिकार हो जाता है इनके विकार को ध्यान, योग ,व्यायाम, अच्छे गीत सुनकर ,व पर्यावरण के पास जाकर या नींद लेकर दूर किया जा सकता है ।भावना चक्र ,आओ बात करें ,सांप सीढ़ी, भावनाओं की समझ- सुखी जीवन के बारे में विस्तार से जानकारियां दी गई। गतिविधियां ,इमोशनल टैबू गेम, भावना चक्र, सांप सीढ़ी का खेल, फॉर्चून टेलर, मैच बॉक्स गेम ,बाॅटल गेम ,सर्कल आंक गेम, आत्म जागरूकता, टिप टिप टैप, खेल के माध्यम से छात्रों को आकर्षक व मनोरंजक बातों से अवगत कराया गया। छात्रों ने अनेक प्रश्नों के माध्यम से उनका समाधान भी पूछा, छात्र लाकेश साहू व मयंक दास ने भी सहयोग प्रदान किया। विद्यालय के प्राचार्य भीखम साहू, व्याख्याता बलेश कुमार साहू ,देव यादव, किरण चंद्राकर, ममता केरकेट्टा , श्रद्धा गूगेल ,रितिका तथा विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने इस रोचक जागरूकता कार्यक्रम का आनंद लिया।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!