A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी शिविर के नियंत्री अधिकारी होंगे।

सभी प्रखंड मुख्यालयों में कराया जा रहा है।

दिव्यांगजनों के लिए शत –प्रतिशत यू डी आई डी(विशिष्ट पहचान पत्र) परियोजना के कार्यान्वयन को लेकर जिलाधिकारी ने दिया निर्देश।

सीतामढ़ी से
जिलाधिकारी रिची पांडेय ने दिव्यांगजन को विशिष्ट पहचान पत्र प्रदान करने के उद्देश्य से यूडीआईडी परियोजना के कार्यान्वयन को लेकर सभी पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि शत– प्रतिशत दिव्यांग जनों को विशिष्ट पहचान पत्र से आच्छादित किया जा सके,इस बाबत 21 अक्टूबर से 28 नवंबर 2024 तक विशेष शिविर का आयोजन सभी प्रखंड मुख्यालयों में कराया जा रहा है।उन्होंने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए यूडीआईडी कार्ड एकल दस्तावेज के रूप में मान्य है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी शिविर के नियंत्री अधिकारी होंगे। वहीं बताया गया कि उक्त शिविर में प्रमाणीकृत दिव्यांगजनों का यू डी आई डी कार्ड हेतु रजिस्ट्रेशन चिकित्सीए जांच/ सत्यापन के बाद करना है। इस संबंध में सभी बीडीओ,एसडीओ, स्वास्थ्य विभाग, कल्याण विभाग,आईसीडीएस, जिला प्रबंधक बुनियाद केंद्र तथा अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। निर्देश दिया गया है कि सभी बीडीओ शिविर का व्यापक प्रचार प्रचार कराएंगे एवं पंचायत सचिव, विकास मित्र, सीडीपीओ, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी,जीविका के प्रखंड स्तर के प्रबंधक,सेविका,आशा कार्यकर्ता तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे एवं समन्वय स्थापित करते हुए शिविर में निर्धारित तिथि को दिव्यांगजनो की उपस्थिति सुनिश्चित कराएंगे।वही सहायक निदेशक दिव्यांगजन कोषांग सीतामढ़ी सुश्री जया के द्वारा बताया गया कि जनगणना– 2011 के अनुसार सीतामढ़ी जिला में कुल दिव्यांगों की संख्या 98,161 है जिसमें से 57,759 दिव्यांगजनों का प्रमाणीकरण किया गया है जिसमें से 16997 को विशिष्ट पहचान पत्र निर्गत किया गया है।शेष दिव्यांगजनों का कार्ड अविलंब बनाया जाना है। शेष दिव्यांगजनों का यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए विशेष शिविर का आयोजन प्रखंड वार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उक्त शिविर में समाज कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित संबल योजना के अंतर्गत बैटरी चालित ट्राई साइकिल तथा सहायक कृत्रिम यंग एवं सहायक उपकरण के लिए भी आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!