A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedङीङवाणा-कुचामनराजस्थान

22,23,24 अक्टुबर को आयोजित होगी सीईटी परीक्षा

समान पात्रता परीक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट पर

जिले में 19 परीक्षा केंद्रों पर 48000 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

डीडवाना जिला मुख्यालय पहुंचे सीईटी एग्जाम के प्रश्न पत्र

डीडवाना कुचामन जिले में समान पात्रता परीक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है।यह परीक्षाएं 22,23,24 अक्टूबर को आयोजित होगी। दो पारियों में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रथम पारी सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक होगी। द्वितीय पारी दोपहर 3:00 से 6:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। जिले में कुल 48000 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जिसको लेकर तैयारियां प्रशासन कर रहा है। वही आज जिला मुख्यालय पर कड़ी सुरक्षा के साथ में समान पात्रता परीक्षा एग्जाम के प्रश्न पत्र पहुंचे।जिन्हें कैमरे की निगरानी में सुरक्षा इंतजामों के साथ में सभी प्रश्न पत्र को सुरक्षित रूप से ट्रक से उतरवाकर ट्रेजरी में रखवाए गए।तीन दिवसीय परीक्षा आयोजित होगी। जिसको लेकर प्रशासन अलर्ट पर है। व कैमरे से इन परीक्षा केंद्रों पर निगरानी की जाएगी सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस प्रशासन का सुरक्षा इंतजाम भी होगा। नकल रोकने अवांछित गतिविधियां रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम प्रशासन की ओर से कर लिए गए हैं।परीक्षा को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर महेंद्र कुमार मीणा ने बताया डीडवाना कुचामन जिले में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड सीईटी का एग्जाम 22,23,24 अक्टूबर को आयोजित होगा। दो दो पारियों में एग्जाम होगा।जिले में कुल 19 सेंटरों पर परीक्षा केंद पर यह एग्जाम होंगे।जिसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है।जो सेंटर सुपरिंटेंडेंट है उनकी नियुक्ति कर दी गई है। सेंटरों पर जो प्रवेक्षक लगाने हैं।उनकी नियुक्ति कर दी गई है। एवं जो प्राइवेट स्कूल है। जिसमें अतिरिक्त अधिकारी की नियुक्ति करनी थी वह कर दी गई है। और जो अतिरिक्त अधिकारी लगाए गए हैं। उनकी ट्रेनिंग भी करवा दी गई है। और जो एग्जाम संबंधित सामग्री है वह प्राप्त हो गई है।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!