*टॉपर छात्रा बनी एक दिन की एसएसपी, सुनी जनसमस्याएं*
सहारनपुर:
शासन द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत सोमवार को तल्हेड़ी बुजुर्ग कॉलेज की टॉपर छात्रा तनु रानी को एक दिन के लिए सहारनपुर की एसएसपी (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक) का चार्ज सौंपा गया। इस दौरान तनु ने कई प्रार्थना पत्रों की सुनवाई की और निष्पक्ष जांच के आदेश दिए। प्रमुख समस्याओं में पारिवारिक विवाद और भूमि संबंधी मामले शामिल थे।
नवनियुक्त एक दिन की एसएसपी तनु रानी ने महिला थाना और ट्रैफिक थाने का भी निरीक्षण किया, जिसमें कोई खामी नहीं पाई गई। उनका कहना था कि सभी विभाग बेहतर काम कर रहे हैं और उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा और यातायात नियमों के सख्त पालन पर जोर दिया।
मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं और छात्राओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से इस पहल को सराहना मिल रही है। तनु रानी ने कहा कि यह अनुभव उनके लिए बहुत प्रेरणादायक था और उन्होंने इसे समाज सेवा की दिशा में पहला कदम बताया।
इस अवसर पर पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे और उन्होंने तनु रानी के आत्मविश्वास और कुशल नेतृत्व की प्रशंसा की।
रिपोर्ट एलिक सिंह एडिटर
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़
8217554083