वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
मंडला MP हेमंत नायक
- मंडला पुलिस का अनूठा प्रयोग।
- रोबोट डॉल के माध्यम से कर रहे जागरूक ।
- मंडला पुलिस छोटी बच्चियों को गुड टच और बैड टच में अंतर सिखा रही ।
Mandla police:-Mp पुलिस प्रदेश भर में महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चला रही है। ऐसे में मंडला पुलिस ने छोटी बच्चियों को जागरूक करने के लिए अनूठा प्रयोग किया है। यहां पुलिस स्कूलों में जाकर एक रोबोट डॉल के माध्यम से छोटी बच्चियों को गुड टच और बैड टच में अंतर सिखा रही है। यह रोबोट डॉल मंडला के सूबेदार योगेश राजपूत ने बनाई है। जब बच्चे इस डॉल को छूते हैं तो वह यह बता देती है कि यह गुड टच है या बैड टच। इस अनूठे प्रयोग से स्कूली बच्चे उत्साहित होकर सीख रहे हैं। दरअसल, बच्चे खेल-खेल में चीजों को न केवल आसानी से सीख लेते हैं बल्कि इसे लंबे समय तक याद भी रखते हैं। इसलिए यह रोबोट डॉल इन अभियान को सफल बनाने में सहायक सिद्ध हो रही है।सुबेदार योगेश राजपूत ने बताया कि एसपी रजत सकलेचा के निर्देशन में जिले में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत बच्चों को गुड टच और बैड टच सिखाने के लिए एक रोबोट डॉल बनाई है। यह छूने पर गुड़ टच और बैड टच बताती है। इससे बच्चे आकर्षित होकर सीख रहे हैं। हमारा प्रयास रहेगा कि हम जिले के सभी स्कूलों में जाकर बच्चों को जागरूक कर सकें।