A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedउत्तर प्रदेशछत्तीसगढ़

पत्रकार साथियों के विभिन्न समस्याओं के त्वरित निदान हेतु अमलीपदर ब्लॉक इकाई से अनुविभाग अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन l

पत्रकार साथियों के विभिन्न समस्याओं के त्वरित निदान हेतु अमलीपदर ब्लॉक इकाई से अनुविभाग अधिकारी को सौंपा ज्ञापन l

गरियाबंद (24/10/2024): छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी के निर्देशानुसार पत्रकारों के हित मे विभिन्न मांगों को लेकर अमलीपदर ब्लॉक इकाई अध्यक्ष संजय दुबे के नेतृत्व में आज अमलीपदर इकाई से प्रतीक मिश्रा, ईश्वर सिंह यादव, मकरध्वज प्रधान, टेलुराम कश्यप, कृष्ण कुमार त्रिपाठी, विक्रम नागेश, हेमचन्द नागेश, रिखीराम नागेश, अनंत नारायण तिवारी, अश्वनी अवस्थी, निर्भय सिंह ठाकुर,चंद्रप्रकाश साहू, सैयद बरकत अली, गगनेश्वर यादव, आयुष दुबे,सुनील सतपती, पुस्तम बघेल, संतोष सेन, आशुतोष सिंह राजपूत, अल्तमस खान, सुधीर शर्मा,गौतम साहु ने मैनपुर अनुविभागीय अधिकारी पंकज डाहिरे को विभिन्न मांगो को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नाम ज्ञापन सौंपा। पत्रकारो के विभित्र समस्याओं के त्वरित निराकरण को लेकर मांग संबंधी ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि प्रदेश अब अपनी युवावस्था का 25 साल पूरा कर लगभग हर सुविधाओं से परिपूर्ण है लेकिन समाज के हर वर्ग के विकास की राह में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला श्रमजीवी पत्रकार इससे वंचित है। उन्होंने पत्रकार कल्याण कोष की राशि बढ़ाकर पांच लाख करने, सम्मान निधि योजना में ग्रामीण क्षेत्रों में पत्रकारिता का काम करने वाले साथियों को लाभ दिलाने अधिमान्यता की शर्त समाप्त करने, सम्मान निधि की राशि 15 हजार करने, पत्रकारो की सुरक्षा के लिए पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा गठित का पुनर्गठन करने, एफआईआर की स्थिति में उच्च अधिकारियों से जांच, साप्ताहिक, मासिक समाचार पत्र के संपादक को अधिमान्यता देने, टोल नाका फ्री करने, विश्राम गृह में पत्रकारों के लिए आरक्षण, शहर की तरह ग्रामीण पत्रकारों को भी साल में दो बार भ्रमण करवाने, वेज बोर्ड के नियमानुसार प्रदेश के पत्रकारों व ग्रामीण संवाददाताओं को वेतन दिलवाने श्रम विभाग को प्रक्रिया प्रारंभ कराने, शासकीय विज्ञापनों में प्रदेश के अखबारों, स्थानीय चैनल को प्राथमिकता देने के अलावा रायपुर सहित सभी जिला मुख्यालय, कस्बों में पत्रकारों को न्यूनतम दर पर जमीन देने की मांग सौंपे ज्ञापन में श्रमजीवी पत्रकार संघ अमली पदर ब्लॉक इकाई के सदस्यों ने उक्त ग्यारह मांगों को पूरा कराने संबंधित विभागों को आदेश जारी करने की मांग है

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!