भिलाई। दीपावली पर्व में अपने घरों में माता लक्ष्मी की पूजा करने से पहले देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई नगर के पदाधिकारी एवं सदस्य गण परमेश्वरी मंदिर प्रगति नगर रिसाली भिलाई में इकट्ठा हुए और मां परमेश्वरी की विशेष आरती में शामिल हुए। इससे पहले पूरे मंदिर प्रांगण को भक्त जनों ने दीयों से सजा दिया था। पूरा परमेश्वरी मंदिर एवं भवन परिसर भक्तों के जलाए दीयों की रोशनी से जगमगा उठा। आरती के बाद उपस्थित भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में दीपावली के दिन परमेश्वरी मंदिर प्रायः सूना सा रह जाता था। एक दो लोग ही उस दिन मंदिर आ पाते थे। भक्त जनों को यह अच्छा नहीं लगता था कि माताजी का मंदिर दीपावली में सूना रहे। लेकिन समिति के अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने निर्णय लिया कि अपने घरों में माता लक्ष्मी की पूजा करने से पहले सब लोग मंदिर में इकट्ठा होंगे और मंदिर परिसर को दीयों से सजाकर माता परमेश्वरी की विशेष आरती करेंगे। इसके परिणाम स्वरूप विगत वर्ष से ही दीपावली के दिन समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की पहल से मंदिर परिसर को दीयों से सजाने और विशेष आरती करने की नई परंपरा की शुरुआत हुई। इस पहल की सभी लोगों ने सराहना की।
दीपावली के दिन संध्या समय विशेष आरती के पश्चात सभी ने एक दूसरे को दीपावली पर्व की बधाइयां और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई नगर के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन, सचिव विनोद देवांगन, कोषाध्यक्ष गजेन्द्र देवांगन, मंदिर प्रभारी राजू देवांगन, भवन प्रभारी सत्यपाल देवांगन, धार्मिक एवं धर्मार्थ प्रभारी सोहनलाल देवांगन, सहसचिव गोवर्धन देवांगन, तिलक देवांगन, नरेंद्र देवांगन आदि सहित समिति के अनेक सदस्य गण उपस्थित थे