हरियाणा के करनाल में थार कार चालक की हुड़दंगबाजी ने बाइक सवारों के साथ-साथ अन्य लोगों की भी जान जोखिम में डाल दी। थार ने बाइक को टक्कर मारी और बाइक को एक किलोमीटर दूर तक घसीटते हुए ले गया। गनीमत रही कि बाइक सवारों की जान बच गई। बुलेट सवार युवकों ने थार पकड़ने की काफी कोशिश की, लेकिन ड्राइवर उसे दौड़ाता रहा।
इसी बीच एक बुजुर्ग महिला थार की टक्कर से बाल-बाल बची और एक रिक्शावाले को भी टक्कर मार दी। थार द्वारा बाइक को घसीटने का भी वीडियो सामने आया है। अभी आरोपी ड्राइवर की पहचान नहीं हो पाई है।
हॉस्पिटल चौक पर टक्कर मारी
जानकारी के मुताबिक थार गाड़ी में एक लड़का और लड़की मौजूद थे। थार लड़का चला रहा था। शुक्रवार रात करीब 10 बजे थार चालक ने हॉस्पिटल चौक पर बाइक को टक्कर मारी। जिसमें बाइक पर सवार 2 युवक सड़क पर जा गिरे। बाइक थार के पीछे ही फंस गई और थार वाला उसे पूरे शहर में घुमाता रहा।
सड़क पर घसीटने की वजह से बाइक से चिंगारियां निकलीं। इसके बाद ड्राइवर नेशनल हाईवे पर चढ़ गया और निर्मल कुटिया चौक के पास ओवरब्रिज पर बाइक को छोड़कर थार फरार हो गई। इसके बाद बुजुर्ग महिला टक्कर लगने से बाल-बाल बची। फिर रिक्शेवाले को टक्कर मारी। इसके बाद बैरिकेड्स तोड़कर ड्राइवर फरार हो गया।
पुलिस बोली- CCTV कैमरे खंगाल रहे
सेक्टर 13 चौकी के इंचार्ज विकास कुमार ने बताया कि पुलिस के पास वीडियो आई है। आरोपी ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी गई है। थार में लड़की थी या नहीं, या थार को कौन चला रहा था, यह जांच का विषय है। फिलहाल पुलिस CCTV कैमरे खंगाल रही है। जल्दी ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।