A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछिंदवाडाडिंडोरीनरसिंहपुरबालाघाटभोपालमंडलामध्यप्रदेशसिवनी

*स्वामी सीता राम वार्ड क्र.११ शिव मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर कैबिनेट मंत्री से मिली। महिलाएं*

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़

मंडला MP हेमंत नायक

मंत्री ने तत्काल किया निराकरण, एक सप्ताह में स्वीकृत होगी राशि

मध्य प्रदेश मंडला जिले के वार्ड क्रमांक 11 में स्थित पुराने शिव मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए महिलाओं के एक समूह ने कैबिनेट मंत्री सम्पतियां उईके से मुलाकात की। स्वामी सीता राम वार्ड की इन महिलाओं ने मंदिर की जीर्णशीर्ण अवस्था और पूजा-पाठ में आ रही कठिनाइयों के बारे में मंत्री को अवगत कराया और जीर्णोद्धार के लिए आवेदन सौंपा।

यह शिव मंदिर डिण्डौंरी नाका क्षेत्र में स्थित है और वर्षों पुराना होने के कारण अत्यंत क्षतिग्रस्त हो गया है। नर्मदा महिला मंडल की अध्यक्ष, प्रभा बैरागी ने बताया कि मंदिर के निर्माण के लिए पहले भी कई आवेदन दिए जा चुके हैं, लेकिन अब तक उनकी मांग पूरी नहीं हुई। इस स्थिति से स्थानीय लोगों की आस्था को भी ठेस पहुंच रही है।

मुलाकात के दौरान मंत्री उईके ने महिलाओं की समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनीं और तत्काल समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने महिलाओं को आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के भीतर मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए राशि स्वीकृत कराई जाएगी। इस अवसर पर उर्मिला रजक, भागवति चंद्रौल, नर्मदा बघेल, शिवकुमारी चंद्रौल, मुनिया रजक, मुन्नी रजक, सुभद्र बर्मन, गीता श्रीवास, मनोज बैरागी सहित अन्य वार्डवासी भी उपस्थित रहे।

इस मुलाकात से वार्ड क्रमांक 11 के निवासियों में मंदिर के जीर्णोद्धार के प्रति आशा जगी है।

और शिव मंदिर को नवीनीकरण मिलेगा और यह क्षेत्र के धार्मिक, सामाजिक, और सांस्कृतिक महत्व को बनाए रखने में सहायक होगा।

 

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!