A2Z सभी खबर सभी जिले की

शिक्षास्थली फाउंडेशन ने किया गरम कपड़ो का वितरण

गरीबो की सेवा ही समाज की सच्ची सेवा, शिक्षास्थली फाउंडेशन ने किया गर्म कपड़ो का वितरण

सर्दी में संपन्न परिवार के लोगों की हालत खराब है तो ऐसे में सडक़ों पर और झुग्गी झोपडिय़ों में रहने वाले गरीबों की और उनके बच्चों की क्या हालत होगी। इसी दर्द को समझते हुए शिक्षास्थली फाउंडेशन सामाजिक संस्था ने गरीबों में ऊनी वस्त्र बांटने का जो काम किया है। वह सराहनीय कदम है। हम सभी को गर्म कपड़ों का दान देकर गरीबों की मदद करनी चाहिए। यह बात बारदिया वार में गरीब बस्ती में गर्म वस्त्र वितरण कार्यक्रम के दौरान निदेशक डॉ. पंकज कुमार शुक्ल ने कही। उन्होंने शहर के लोगों से अपील की जो लोग जिन गर्म वस्त्रों को वह अपने प्रयोग में नहीं ला रहे है, ऐसी वस्तुओं को अपने आसपास की झुग्गी झोपडिय़ों में देकर गरीब लोगों का सहयोग करे, ताकि वे भी ठंड से अपना बचाव कर सकें। गरीब की सहायता करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। इस मौके पर डॉ. पंकज कुमार शुक्ला अध्यक्ष ने भी सम्बोधित किया।

स्वेटर पाकर खुश नजर आए बच्चे-

  1. क्लब के मेंबर और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में 100 से अधिक गरीब जरूरतमंद लोगों में गर्म कपड़े बांटे, स्वेटर पाकर बच्चों ने चेहरों पर मुस्कान बिखर आई, बड़ी संख्या में लोगों के लाइन में लगे होने से स्वेटर बांटने में काफी समय लग गया। इस दौरान मनोज जानी, सचिव निलेश पालीवाल, कोषाध्यक्ष आलोक चौहान, पार्षद गीता रमेश डामोर, क्लब मेंबर वीएस राठौर, चिंतन मंडलोई, निलेश कुशवाह, पिंकी भट्ट, राजु सतोगिया, सुनील राठौड़ आदि उपस्थित रहे।

Vande Bharat Live Tv News

PANKAJ KUMAR SHUKLA BAHRAICH UP

I am a teacher and reporter
Back to top button
error: Content is protected !!