शासकीय आईटीआई कौशल कॉलेज सरदारपुर में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने किया दौरा।
कलेक्टर श्प्यांक मिश्रा आईटीआई कौशल कॉलेज, सरदारपुर, जिला धार का दौरा किया। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य कौशल विकास के क्षेत्र में चल रहे प्रयासों और कॉलेज में हो रही प्रगति का निरीक्षण करना था।
शासकीय आईटीआई कौशल कॉलेज सरदारपुर धार, परम फाउंडेशन द्वारा संचालित है, जिसका मुख्य उद्देश्य छात्राएं को तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा के माध्यम से सशक्त बनाना है। पुरे प्रदेश के विभिन्न जिलों से चयनित 240 छात्राएं इस संस्थान में प्रशिक्षणरत हैं, जिन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
दौरे के दौरान, कलेक्टर श्री प्रियांक मिश्रा जी ने कौशल कॉलेज में प्रशिक्षणरत प्रथम व द्वितीय बैच की
छात्राओं से मुलाकात की और उनके कॉलेज के अनुभव सुने। इसके साथ ही उनकी शिक्षा और प्रशिक्षण की सराहना की व शासन की तरफ से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया |
परम फाउंडेशन के बारे में: परम फाउंडेशन, मध्य प्रदेश सरकार और पैनआईआईटी रीच फॉर इंडिया फाउंडेशन द्वारा स्थापित एक विशेष उद्देश्य वाहन (SPV) है। इसका गठन मई 2022 में किया गया था। इसका उद्देश्य राज्य के चुनिंदा आईटीआई संस्थानों को उत्कृष्टता केंद्रों के रूप में विकसित करना और विशेष रूप से समाज के कमजोर वर्गों, खासकर बालिकाओं, को कौशल विकास के माध्यम से 100% सुनिश्चित रोजगार प्रदान करना है।
कौशल कॉलेज भ्रमण के दौरान , सरदारपुर SDM श्रीमती आशा परमार जी , तहशीलदार श्री मुकेश बामनिया जी , पुर्व विधायक श्री वेलसिंह भुरिया जी , कौशल कॉलेज डायरेक्टर सेवानिवृत्त कैप्टन संदिप गोस्वामी जी व समस्त कॉलेज स्टाफ अधिकारी उपस्थित थे।
दिव्या जायसवाल
मोबिलाइजेशन एक्जीक्यूटिव धार
परम फाउंडेशन