उत्तर प्रदेशकुशीनगर

महावली अखाड़ा डोल का आयोजन

थाना कुशीनगर । विकास खण्ड दुदही के जंगल लाला छपरा दुबौली बाजार टोला सोहनपुर से हर साल की  भांति इस साल भी डा.गणेश पाण्डे के देख रेख में महावली अखाड़ा डोल का आयोजन किया गया। सोहनपुर गांव से चम्पापुर होते हुए दुबौली बाजार मे आता है ।

 

 

विनोद कुशवाहा के अध्यक्षता में दो जगह से खेल प्रदर्शनी के टीम को बुलाया गया था। दोनों टीम के खिलाड़ी अपना अलग अलग कला को प्रदर्शित किया। जैसे लाठी, भल्ला, फरसा, तलवार, रस्सी के सहारे आग के कला को दिखाया। युवाओ तथा नर्तकीयो द्वारा झांकी के रूप में नृत्य कला प्रस्तुत किये ।

 

 

 

पूर्व ग्राम प्रधान श्री शम्भु कुशवाहा के द्वारा जलपान व मिस्ठान का प्रबन्ध किया गया था। आज कल डीजे का प्रदर्शन चलन में है। डोल मे तीन डीजे करीब एक घंटा अपना अपना साउंड कम्पटिशन चलाया ।

 

 

जिसमे सब डीजे बराबर बताकर इनाम दे दिया गया।,सुरक्षा का पूरा व्यवस्था किया गया था ।

 

 

 

जिसमे स्थानीय थाने के सब इंस्पेक्टर चन्दन प्रजापति, सब इंस्पेक्टर विनय सिंह, सब इंस्पेक्टर बृजेश सिंह, सब इंस्पेक्टर सौरभ गिरी, सब इंस्पेक्टर विजय शंकर,सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार,सब इंस्पेक्टर दिगविजय राय,सब इंस्पेक्टर अशोक, का. देवनारायण यादव,का.बिजेंद्र यादव,का.आनन्द यादव,का.बृजेश गुप्ता, का.सूर्यप्रताप, का. महेंदर यादव, का.राजेश मौर्या, का.देनारायण यादव,का.बिजेंद्र यादव,का.आनन्द यादव,का.बृजेश गुप्ता,का.सूर्यप्रताप,का.महेंदर यादव,का.राजेश मौर्या, व पूर्व ग्राम प्रधान शम्भू कुशवाहा,अम्बु पाण्डेय, मनीष कुशवाहा,शत्रुधन कुशवाहा, कन्हैया कुशवाहा पत्रकार, परशुराम कुशवाहा विशुनपुरा थाना प्रभारी राम सहाय चौहान चार थानों के फोर्स के साथ डोल सकुशल सम्पन्न कराया।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!