A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशरायबरेली

जिला चिकित्सालय रायबरेली के हड्डियों रोग विभाग के डाक्टर पीके पाल ने पेश किया मानवता का मिशाल बने जन्मजात लड़खड़ाते कदमो का सहारा

 

 

अनुपम मिश्रा जिला सवाददाता वन्दे भारत लाइव
टीवी न्यूज़ रायबरेली मो 9170804072

जिला चिकित्सालय रायबरेली के हड्डियों रोग विभाग के डाक्टर पीके पाल ने पेश किया मानवता का मिशाल बने जन्मजात लड़खड़ाते कदमो का सहारा l
क्लब फुट जन्मजात दोष जिसमें बच्चों के पैर अंदर की ओर मुड़े होते हैं । इसका संपूर्ण इलाज
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम तथा अनुष्का फाउंडेशन संयुक्त तत्वावधान से जिला चिकित्सालय राणा बेनी माधव रायबरेली में प्रत्येक बुधवार को क्लब फुट क्लिनिक का संचालन किया जाता है
इलाज के तीन चरण होते हैं
प्रथम चरण में कास्टिंग
दूसरे चरण में टेनोटॉमी
तीसरे चरण में बच्चो को पांच साल तक जूते और बार दिए जाते है।
जिला चिकित्सालय राणा बेनी माधव में लगभग 330 बच्चों का इलाज चल रहा डॉक्टर पीके पाल बच्चो का कास्टिंग करते हैं उनका सहयोग शिवां कांत मौर्य करते हैं बच्चों के माता-पिता पिता की काउंसलिंग अनुष्का फाउंडेशन के दिलीप धर दुबे द्वारा किया जाता है l

जिला चिकित्सालय के हड्डी रोग विशेषज्ञ डाक्टर पीके पाल जी ने आज दिनांक 10/07/2025 को जिला चिकित्सालय में 6 बच्चों का निःशुल्क Tenotomy (ऑपरेशन) किया l
हड्डी रोग विशेषज्ञ डाक्टर पीके पाल जी क्लब फुट के 17 बच्चों का ऑपरेशन 1 अप्रेल अभी तक किया गया l

Back to top button
error: Content is protected !!