पीलीभीत। घुंघचाई थाना क्षेत्र के गांव उदरहा में किशोरी को ले जाने के विवाद में शनिवार शाम को हुई उसके दादा की हत्या के मामले में पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं। मृतक भाजपा जनप्रतिनिधि के तहेरे भाई थे। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार किया गया। एक गांव निवासी पीड़ित पक्ष ने बताया कि अक्तूबर में माधोटांडा के जमुनिया खास निवासी सचिन उनके परिवार की 16 वर्षीय किशोरी को बहलाकर ले गया था। 18 अक्तूबर को सचिन और उसके ममेरे भाई महेंद्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने किशोरी को तलाश कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया था। इसके बाद से ही दोनों पक्षों में तनातनी चल रही थी। शनिवार सुबह इसी बात पर कहासुनी के बाद मारपीट हुई।
इसकी सूचना पीड़ित पक्ष ने थाने में दी, लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। शाम को आरोपी पक्ष ने किशोरी को जबरन खींचकर ले जाने की कोशिश की। इसका विरोध करने पर किशोरी के दादा की आरोपियों ने बांका और लाठी-डंडों से हमला कर हत्या कर दी। परिवार के पांच अन्य लोग भी घायल हुए थे। पुलिस ने गांव निवासी रामकिशेन, महेंद्र, सर्वेश, कुलदीप व रानीगंज निवासी दीपक के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की थी। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सीओ विशाल चौधरी ने बताया कि गांव में सुरक्षा के लिहाज से पुलिस तैनात है।
2,518