चिरकुंडा : झारखंड में विधान सभा चुनाव को लेकर लगातार चल रहे वाहन जांच के दौरान रूपए जब्त होने का सिलसिला थने का नाम नहीं ले रहा है। झारखंड व पश्चिम बंगाल बराकर पुल के समीप सीमा पर अस्थायी चिरकुंडा चेक पोस्ट पर सोमवार के बराकर के व्यवसाई सन्नी वर्णवाल के बाइक जांच के दौरान एक लाख 90 हजार 500 रुपए जब्त मिले।इस संबंध में थाना प्रभारी रामजी राय ने कहा कि जब्त रूपए की जांच की जा रही है।
चेकनका पोस्ट पर मौजुद दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारी ने बताया कि व्यवसाई द्वारा राशि से संबंधित कोई ठोस कागजात प्रस्तुत नहीं किए जाने की स्थिति में राशि जब्त कर लिया गया है । व्यवसाई सन्नी वर्णवाल का बराकर में ग्रोसरी का दुकान है और उनका बैंक एकाउंट बैंक ऑफ इंडिया चिरकुंडा शाखा में है। वर्णवाल बाइक संख्या जेएच 10 बीए 7408 से दुकान से संबंधित बिक्री के पैसा को जमा करने के लिए चिरकुंडा स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में जा रहे थे। इसकी पुष्टि के लिए बैंक के अधिकारी भी चेकपोस्ट पर पहुँचे थे । बैंक अधिकारी की बातों से जांच अधिकारी संतुष्ट नहीं हुए और राशि जब्त कर लिया गया । जांच के दौरान दंडाधिकारी पंकज कुमार, बीरेंद्र कुमार अटल, उमाकांत चौबे, एएसआई सुशील कुमार, ठुलु सोरेन आदि थे।
2,512