HSSC CET पास युवाओं के लिए एक गुड न्यूज है.अब जो भी युवा CET पास कर चुके हैं और उन्हें नौकरी नहीं मिलती है, तो ऐसी स्थिति में सरकार 2 साल तक 9,000 रुपये प्रतिमाह मानदेय देगी.
HSSC CET: हरियाणा के युवाओं के लिए खुशखबरी है. हरियाणा विधानसभा में राज्यपाल ने एक बड़ी घोषणा की है. इसके तहत CET पास करने वाले योग्य उम्मीदवारों को नौकरी न मिलने की स्थिति में सरकार 2 साल तक 9,000 रुपये प्रति माह का मानदेय देगी. इस कदम का उद्देश्य उन उम्मीदवारों को आर्थिक सहायता देना है, जिन्होंने CET (सामान्य पात्रता परीक्षा) पास की है, लेकिन सरकारी नौकरी नहीं पा सके हैं.
सरकार को उम्मीद है कि इस योजना से युवाओं को अस्थाई राहत मिलेगी और भविष्य में बेहतर रोजगार के अवसर मिलने की संभावनाएं भी बढ़ेंगी. इस योजना का लाभ केवल उन उम्मीदवारों को मिलेगा, जिन्होंने हरियाणा CET पास किया है और यह मानदेय 2 वर्षों तक सीमित रहेगा. यह पहल राज्य सरकार की ओर से युवाओं को राहत देने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है, जिससे उन्हें रोजगार पाने तक आर्थिक सहयोग मिलेगा.
राज्यपाल ने आगे कहा कि मेरी सरकार प्रदेश के हर युवा को बड़े सपने देखने और उन्हें साकार
करने के लिए जरूरी माहौल बनाने का काम निरंतर कर रही है. बीते दस वर्षों में ऐसी हर रुकावट को हटाया गया है, जिसके कारण युवाओं को लटकना या भटकना पड़ता था. सरकार ने ग्रुप सी और डी की भर्तियों में इंटरव्यू को खत्म किया है. साथ ही योग्यता के आधार पर भर्ती अभियान चलाकर ‘बिना खर्ची-बिना पर्ची‘ के एक लाख सत्तर हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी देकर उनका मनोबल बढ़ाया है.
इसके अलावा हाल ही में छब्बीस हजार युवाओं को सरकारी नौकरी देकर चुनावों से पूर्व किए अपने वादे पर खरा उतरने का काम किया है. सरकार ने आउटसोर्सिंग पॉलिसी सहित एच.के.आर.एन. के तहत कार्यरत लगभग एक लाख बीस हजार अनुबंधित कर्मचारियों की सेवाओं को सेवानिवृत्ति की तिथि तक सुरक्षित रखने की गारंटी दी है