A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेइन्दौरमध्यप्रदेश

सेज यूनिवर्सिटी के छात्र ने शिवाय हॉस्टल में लगाई फांसी

सोमवार की रात भंवरकुआ इलाके के एक हॉस्टल में स्टूडेंट ने फांसी लगा ली। वह दो महीने की छुट्टी के बाद हॉस्टल आया था। सेज यूनिवर्सिटी में बीटेक की पढ़ाई कर रहा था।

  • गोल्डी राठौर , एडिटर , इंदौर (6269811111)

इंदौर भंवरकुआ पुलिस ने बताया रात करीब 9 बजे संवाद नगर स्थित शिवाय हॉस्टल में रजत सोनी (20) निवासी मंदसौर ने आत्महत्या कर ली। वह सेज यूनिवर्सिटी में बीटेक की पढ़ाई कर रहा था। रजत की मां और बहन है। मां मंदसौर में आंगनवाड़ी में काम करती है।

हॉस्टल ने अन्य छात्रों ने बताया शाम को रजत की मां ने उसके दोस्त को कॉल पर बोला की रजत कॉल नहीं उठा रहा है। आप एक बार देख लो। जिसपर उसके दोस्त ने दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई जवाब नहीं आया। जिसपर दोस्त ने हॉस्टल के अन्य छात्रों को बुलवा कर दरवाजा खोला तो देखा कि रजत रूम में लटका है। उसने चादर से फंदा बनाकर पंखे के पास बांध दिया था। पुलिस को मौके से रजत का एक कीपैड मोबाइल मिला है।

Back to top button
error: Content is protected !!