
- गोल्डी राठौर , एडिटर , इंदौर (6269811111)
इंदौर शहर में जहां पर प्रशासन अवैध निर्माण और बेसमेंट को लेकर सख्त कार्यवाही लगातार कर रहा हे वहीं एक बेखौफ बिल्डर के द्वारा धड़ल्ले से अवैध निर्माण को अंजाम दिया जा रहा हे ।।
इंदौर प्रशासन लगातार बेसमेंट को लेकर सख्त हो रहा हे वहीं बिल्डर प्रशासन को खुली चुनौती देते नजर आ रहे हे।।
ऐसा ही एक मामला हमारे सामने बिचौली मरदाना में आया हैं जहां पर एक कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया गया हे और नाम रखा गया हे “श्रीनाथजी कॉम्प्लेक्स” यह कॉम्प्लेक्स देवगुराडीया मैंन रोड पर स्थित हे जिस पर आते जाते हर व्यक्ति की निगाह पड़ती हैं ।।
इस कॉम्प्लेक्स की देखरेख और यहां पर बनी दुकानों को बेचने की जिम्मेदारी निखिल गुप्ता के पास हे ये महाशय अपने आप को यहां का सर्वे सर्वा बताते हे पर हमारे सूत्रों – द्वारा हमे पता चला कि यह बिल्डिंग किसी अन्य की हे और उसका नाम इस बिल्डिंग में न आए इसीलिए इसकी जिम्मेदारी निखिल गुप्ता के सुपुर्द है।।
हमने जब एक स्टिंग करा तो पता चला कि निखिल गुप्ता यहां बनी बेसमेंट की दुकान का सौदा करने में लगा हे जब खरीदार ने बेसमेंट के बारे में पूछा तो निखिल ने बताया कि हम निगम को टैक्स देते हे और हमारे यहां कोई नहीं आता , जबकि कॉम्प्लेक्स में साफ तौर पर बेसमेंट नजर आ रहा हे।।
प्रशासनिक अफसर इस रोड से दिन रात निकलते हे क्या कभी किसी प्रशासनिक अफसर की इस अवैध बेसमेंट पर निगाह नहीं गई??
या फिर ये मान लिया जाए कि यहां कोई हस्तक्षेप करना ही नहीं चाहता लगता हे , लगता हे प्रशासन की इसमें कोई मिली भगत हे या फिर प्रशासन पर किसी का दबाव हे ? इस मामले की पड़ताल हमारे द्वारा बहुत ही गंभीरता से की गई हे जिसमें जमीन से संबंधित कुछ और भी जानकारी हमारे सामने आई हे , कुछ नाम हमारे सामने आए हे और कुछ नाम आना बाकी जिसके बारे में जल्द ही हम आगे एक और खबर अपने दर्शकों के सामने लाएंगे।।