*मथुरा के रिफाइनरी में आग 10 लोग झुलसे*
यूपी की मथुरा रिफाइनरी में भीषण आग लग गई, आग लगने से 10 लोग घायल हैं, जिसमें तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक रिफाइनरी में गैस लीक होने से आग लगी है। बताया जा रहा है कि मथुरा रिफाइनरी के एबीयू प्लांट में 40 दिन का शटडाउन चल रहा था।सब कुछ ठीक होने की बात फाइनल होने के बाद इसको दोबारा चालू किया गया था। अनुमान है कि इसमें लीकेज रह गया था और फ़र्नेस फटने से ब्लास्ट हो गया, जिसके बाद प्लांट में आग लग गई।