A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

जबरदस्त हंगामे और नोकझोंक केबीच बाजार न हटाने का निर्णय पास

जबरदस्त हंगामे और नोकझोंक के बीच बाजार न हटाने का निर्णय पास

ठाकुरद्धारा। नगर के बुध बाजार में साप्ताहिक पैठ को लेकरशुरू हुआ विवाद गुरुवार को तहसील सभागार में जबरदस्तहंगामा वाद विवाद और नोकझोंक के बीच निपटा दिया गया।इस दौरान एसडीएम और ईओ ने सभी की सहमति पर बुधबाजार में साप्ताहिक पैठ लगने का स्थान निर्धरित कर मामलासुलझा दिया। नगर के बुध बाजार में कई साल पुराने सब्जी केबाजार के लगने को लेकर बुधवार को विवाद शुरू हो गया था।व्यापारी अतिन अग्रवाल और संजय अग्रवाल के नेतृत्व में कुछऔर भी व्यापारियों ने सब्जी बाजार हटवाने की मांग उठाईथी। उनका कहना था कि गली तंग होने की वजह से उनकेघरों से वाहन निकलना दूभर हो गया है, जबकि अन्य व्यापारीशिवेंद्र गुप्ता, राजेंद्र चंद्र पांडे और रुद्र दत्त शर्मा आदि ने सब्जीबाजार को न हटाने की मांग की थी। इसे लेकर व्यापारियों मेंतनातनी चल रही थी। एसडीएम प्रीति सिंह की अध्यक्षता मेंगुरुवार को दोनों पक्षों के व्यापारियों की बैठक आहुत की गई।बैठक में जबरदस्त हंगामा और शोर शराबे का माहौल होगया और व्यापारी आपस में भिडने लगे। पूर्व पालिकासदस्य राजेंद्र चंद्र पांडे, पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष रुद्रदत्तशर्मा ने सब्जी बाजार हटाने का कड़ा विरोध किया। रुद्रदत्तशर्मा और सुमित सिंघल में तीखी नोंकझोंक हुई। एसडीएमप्रीति सिंह,अधिशासी अधिकारी ललित कुमार आर्य, नायबतहसीलदार और क्राइम इंस्पेक्टर ने इसे लेकर कड़ी नाराजगीजताई। एसडीएम को कई बार व्यापारियों को शांत करनापड़ा। वाल्मिकी समाज के चौधरी मुकेश चौधरी ने प्रस्तावरखा कि बुधवार के बाजार से ही बुध बाजार का नाम पड़ाथा। इसे यहां से हटाने का कोई औचित्य नहीं है वरना अन्यबाजार भी हटाने पड़ेंगे। उन्होंने सुझाव दिया कि जिन गलीकूचों में दिक्कत हो रही है, केवल वहां से फड़ हटवा दिए जाएंऔर इन्हें मुख्य बाजार में शगुन चौराहा तक लगा दिया जाए।व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष गौरव चौहान ने विवाद समाप्तकरने के लिए दोनों पक्षों की सहमति प्राप्त कर केवल अग्रवालसभा और सनातन धर्म हिंदू इंटर कॉलेज तक ही सब्जी फड़लगवाने और बाकी बचे फड़ों को शगुन चौराहा तक शिप्टकरने का सुझाव दिया। शिकायतकर्ता अतिन अग्रवाल,सुमित सिंघल, तुषार अग्रवाल की बात को एसडीएम, ईओललित कुमार आर्य ने सुना तथा इस प्रस्ताव पर उपस्थितसभी अधिकारियों व व्यापारियों ने सहमति जताई और वहींपर बाजार लगाने की अनुमति दी। व्यापार मंडल जिलाध्यक्षगौरव चौहान ने ईओ से कहा कि जहां पर बाजार लगेगा वहांपर नगर पालिका द्वारा प्टी लगाई जाएगी तथा शगुन चौराहेव कोतवाली के गेट पर बाजार के दिन बैरिकेडिंग लगाकर दोचौकीदारों की व्यवस्था नगरपालिका व कोतवाली द्वारा की
जाएगी। इस दौरान मीटिंग में शिवेंद्र बंधु गुप्ता, राजेंद्र चंद्रपंडे, हाजी मुख्तार सैफी, शाहनवाज खान, सुशील अग्रवाल,रुद्रदत्त शर्मा, शरद पूठिया, मौलाना अब्दुल रहमान, सरताजचंगेजी, ओम कुमार एडवोकेट व व्यापारी और प्रशासनिकअधिकारी उपस्थित रहे।

मकान के स्लैब हटाने की मांग की

ठाकुरद्वारा। भाजपाइयों ने एसडीएम और ईओ को ज्ञापनदेकर कहा कि लोगों ने घरों के सामने बड़े स्लैब डालकरअतिक्रमण कर लिया है जिससे नालियों की सफाई ठीक सेनहीं हो पाती है और अतिक्रमण से वाहन निकलने में दिक्कतआती है। इसे तुड़वाने की मांग की।मौ दीन पत्रकार रिपोर्टर भोजपुर जिला मुरादाबाद

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!