A2Z सभी खबर सभी जिले की

बिग ब्रेकिंग न्यूज: फर्जी बिशप बनकर दिनेश कुमार दिवाकर ने चर्च स्कूल की संपत्ति का किया विक्रय

चर्च ऑफ इंडिया (CIPBC) के अधिकारियों का दावा है कि दिनेश कुमार दिवाकर ने खुद को फर्जी बिशप और चेयरमैन बताकर चर्च की संपत्ति, जो कि चर्च ऑफ इंडिया के अधिकार क्षेत्र में नहीं आती, किसी अमन अहमद को बेच दी।

बिग ब्रेकिंग न्यूज: फर्जी बिशप बनकर दिनेश कुमार दिवाकर ने चर्च स्कूल की संपत्ति का किया विक्रय

सहारनपुर:

मामला: जिले के बुलंदशहर गुलावटी क्षेत्र में स्थित मशहूर मैथोडिस्ट चर्च की संपत्ति को लेकर एक बड़ा विवाद सामने आया है। चर्च ऑफ इंडिया (CIPBC) के अधिकारियों का दावा है कि दिनेश कुमार दिवाकर ने खुद को फर्जी बिशप और चेयरमैन बताकर चर्च की संपत्ति, जो कि चर्च ऑफ इंडिया के अधिकार क्षेत्र में नहीं आती, किसी अमन अहमद को बेच दी। यह मामला चर्च ऑफ इंडिया के अधिकार क्षेत्र में आने वाली संपत्तियों से जुड़ा हुआ है और इस घटना से चर्च ऑफ इंडिया का नाम दुरुपयोग करने का आरोप भी सामने आया है।

फर्जी बिशप का कच्चा चिट्ठा

दिनेश कुमार दिवाकर, जो दिल्ली के टीचर कॉलोनी, पंसाली का निवासी है, ने चर्च ऑफ इंडिया का फर्जी बिशप और चेयरमैन बनकर चर्च की संपत्ति पर अवैध दावा किया और बिना किसी वैध अधिकार के उसे बेच दिया। इस मामले में चर्च ऑफ इंडिया के जनरल काउंसिल ने स्पष्ट किया कि दिवाकर को किसी भी प्रकार से चर्च ऑफ इंडिया के जर्नल काउंसिल में पंजीकृत नहीं किया गया है और न ही वह भारत सरकार के कॉर्पोरेट अफेयर्स मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त है। इस पूरी घटना में दिवाकर के फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर संपत्ति को बेचने की बात सामने आई है।

धर्म परिवर्तन और शरियत की साजिश का आरोप

सूत्रों के मुताबिक, दिवाकर ने चर्च ऑफ इंडिया का नाम इस्तेमाल करते हुए अन्य जातियों के लोगों को भ्रमित किया और उनके धर्म परिवर्तन के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया। जांच में यह भी सामने आया है कि दिवाकर ने कुछ दक्षिण भारतीय समूहों के साथ मिलकर शरियत रचने की योजना बनाई है। चर्च ऑफ इंडिया ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि इस फर्जी बिशप के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि समाज में फैले इस भ्रम को दूर किया जा सके। इस मामले में दिवाकर के साथ संतोष सागर, रामेश्वर उपकारी, डोडा मसीह, रवि नॉरिस, लियाकत खान, महिपाल सिंह, अभिषेक, फेड्रिक जॉन और अन्य कुछ भूमाफियों के नाम भी सामने आए हैं।

चर्च ऑफ इंडिया सचिव का बयान

चर्च ऑफ इंडिया ने इस मामले पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति को धार्मिक संस्थाओं का नाम लेकर लोगों को गुमराह करने का अधिकार नहीं है। चर्च ने प्रशासन से दिवाकर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपील की है।

रिपोर्ट: एलिक सिंह, एडिटर
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़
संपर्क: 8217554083

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!