ङीङवाणा-कुचामन शहर का हाइवे भी इन दिनों गुलजार हो गया है। सर्दियों की सीजन शुरू होते ही यहां पर कंबल बाजार सज गया है। जहां पर लोग जमकर खरीदारी भी कर रहे हैं। कंबल बेचने वाले लोगों से बात करने पर उन्होंने बताया कि वह सर्दियों के समय पर में यहां पर आते हैं तथा कंबल बेचने का कार्य करते हैं। अपने परिवार के साथ वह एमपी से आकर कंबल बेचने का कार्य करते हैं। सीजन के बाद वह अपने गांव लौट जाते हैं। कंबल बेचने वाले लोगों ने बताया कि एमपी में चावल की खेती करते हैं लेकिन सर्दियों में खेती नहीं होने से उनके पास में रोजगार का संकट आ जाता है। इसी को लेकर वह अपने परिवार का पेट पालने के लिए राजस्थान में कंबल बेचने का कार्य करते हैं।
0 2,501