A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedउत्तर प्रदेशचित्रकूटदेश

डकैती की घटना का खुलासा 02 अभियुक्त गिरफ्तार

डकैती की घटना का खुलासा 02 अभियुक्त गिरफ्तार


चित्रकूट 26 नवंबर 2024

डकैती की घटना का खुलासा
02 अभियुक्त गिरफ्तार

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जिला हेड चित्रकूट शिवसंपत करवरिया

जनपद चित्रकूट पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूट धाम परिक्षेत्र बांदा अजय कुमार सिंह द्वारा जनपद चित्रकूट में घटित छात्रा कि हत्या के घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह सम्बंधित निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी नगर राज कमल के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा दिनाँक 15.11.2024 को थाना कोतवली कर्वी अन्तर्गत ग्राम कसहाई में छात्रा की हत्या के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कर घटना का खुलासा करते हुये घटना कारित करने वाले तथा घटना में संलिप्त 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
1. रहीस पुत्र रफीक खान निवासी कुर्मिन का पुरवा जजौली थाना पश्चिम शरीरा जनपद कौशाम्बी
2. कल्लू पुत्र सोडधा निवासी कुर्मिन का पुरवा जजौली थाना पश्चिम शरीरा जनपद कौशाम्बी
*बरामदगीः-*
21000/- रूपये
04 अदद छागल सफेद धातु
04 अदद पायल सफेद धातु
01 अदद बालचोटी सफेद धातु
01 अदद लाकेट पीली धातु
03 लाकेट पीली धातु
04 मोती पीली धातु
*गिरफ्तारी का स्थान व समयः-*
शिवरहा तालाब महुआ गांव थाना राजापुर जनपद चित्रकूट ,दिनाँक 26.11.2024 की सुबह समय 08.00 बजे
*सक्षिप्त विवरणः-*
उल्लेखनीय है कि दिनाँक 15.11.2024 को सूचना प्राप्त हुई की ग्राम कसहाई में छात्रा की हत्या हो गयी है। इस सूचना पर थाना कोतवाली कर्वी में मु0अ0सं0 705/2024 धारा 333/103(1) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था तथा पुलिस अधीक्षक चित्रकूट, क्षेत्राधिकारी नगर, थाना कोतवाली कर्वी एवं फील्ड यूनिट की पुलिस टीम द्वारा मौके पर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा घटना के अनावरण करने हेतु पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा 05 टीमों का गठन कर घटना के शीघ्र अनावरण हेतु उचित दिशा निर्देश दिया गया । विवेचना के क्रम में प्रभारी निरीक्षक व एसओजी टीम द्वारा व मामूर मुखविर की सूचना से उक्त घटना के अज्ञात अभियुक्त नटों द्वारा घटना कारित किये जाने का तत्थ प्रकाश में आया । इसी क्रम में पुलिस द्वारा अगल बगल नटों के डेरों में पूछंताछ के दौरान चश्मदीद 07 वर्षीय बच्चें शाहीद उर्फ अब्बे पुत्र सादिक उर्फ खरहा के बयान से 1. गुड्डु 2. छुटकू पुत्रगण मोहर्रम 3. इरफान पुत्र नवी निवासीगण कुर्मिन का पुरवा 4. शरीफ उर्फ इक्यहवा निवासी जजौली थाना करारी 5. रहीस निवासी बहादुरपुर थाना करारी जिला कौशाम्बी का नाम प्रकाश में आया जिसने द्वारा मृतिका मुस्कान द्वारा पहचान करने पर उसकी हत्या कर आभुषण एवं रूपये सहित अन्य सामाग्री लूट कर भाग गये थे। जिसके क्रम में एसओजी व थाना कोतवाली कर्वी पुलिस टीम द्वारा मुखविर की सूचना पर सूचना मिली कि साहब दिनांक 15.11.2024 को जो दिन में मुस्कान की हत्या करके व घर से सामान व रुपया लूटा गया था उससे सम्बन्धित जिन अभियुक्तो की आप लोग तलाश कर रहे है। उनमें से दो व्यक्ति 1. रहीस पुत्र रफीक खान 2. कल्लू पुत्र सोडढा खान पिठ्ठू बैग झोला लिये शिवरहा तालाब महुआ गांव राजापुर के पास सड़क पर किसी वाहन का खडे होकर इंतजार कर रहे है और घटना मे लूटे गये माल को ले जाकर कही बेचने की फिराक मे है । इस सूचना पर हिकमत अमली से आवश्यक बल प्रयोग कर घेरघार कर तालाब के रपटे पर दौडा कर पकड लिया पकडे हुये व्यक्तियो से नाम पता पूछते हुये जामा तलाशी ली गयी तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम 1. रहीस पुत्र रफीक खान उम्र 35 वर्ष निवासी कुर्मिन का पुरवा जजौली थाना पश्चिम शरीरा जनपद कौशाम्बी बताया जिसके पास से कुल 11500 रुपये बरामद हुआ तथा दुसरे व्यक्ति ने अपना नाम कल्लू पुत्र सोडधा उम्र 45 वर्ष निवासी कुर्मिन का पुरवा जजौली थाना पश्चिम शरीरा जनपद कौशाम्बी बताया सफेद धातु 04 अदद छागल , 04 अदद पायल , एक अदद बालचोटी व पीली धातु के 01 अदद लोकेट चपडा लगा हुआ जिसमे 06 मोती दो गोल मोती क्रिस्टल की मोतियो से गुहा हुआ पीली धातु व 3 लोकेट चपडा युक्त व 4 मोती पीली धातु व 4 मोती पीली धातु व क्रिस्टल मोतियो से गुहा हुआ बरामद हुआ। तथा पहने हुये ब्लेजर की दाहिनी जेब से पांच पांच सौ के 19 अदद नोट (उन्नीस अदद नोट) कुल योग 9500 रुपये बरामद हुआ उपरोक्त बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 103(1) की लोप करते हुए 310(3)317(3) बीएनएस की बढोतरी की गयी।
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
*थाना कोतवाली कर्वी टीमः-*
1.प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी उपेन्द्र प्रताप सिंह
2.उ0नि0 राजीव कुमार सिंह
3.उ0नि0 गौरव तिवारी
4.उ0नि0 हर्षित मिश्रा
5.आरक्षी राहुल देव
6.आरक्षी नीतू द्विवेदी
7.आरक्षी पवन राजपूत
8.महिला आरक्षी रुचि वर्मा
*एसओजी टीमः-*
1.मुख्य आरक्षी जितेन्द्र कुमार
2.मुख्य आरक्षी नीतेश समाधिया
3.आरक्षी रोहित सिंह
4.आरक्षी गोलू भार्गव

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!