मध्य रेलवे के नागपुर मंडल ने दो घंटे मे दिव्यांगजन कार्ड आनलाईन जारी करने की सुविधा देकर दिव्यांगजनों को एक नया तोहफा दिया है। नागपुर मंडल ने आनलाईन आवेदन प्रक्रिया को और अधिक अनुकुलित बनाया है जिसमे जमा किये गए आवेदनों की तेजी से स्वीकृति सुनिश्चित की जाती है। दिव्यांगजन यात्री कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेजों के साथ सीधे बेवसाइट पर अपलोड कर आवेदन कर सकते है। स्वीकृत आवेदक कुछ घंटों मे अपना दिव्यांगजन कार्ड डाउनलोड कर सकते है। इस कार्ड के माध्यम से टिकिट काउंटरों या आईआरसीटीसी बेवसाइट के माध्यम से आनलाईन टिकिट बुक करने तथा अन्य सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते है। बेवसाइट-:divyangjanid•gov.in के माध्यम से आवेदन कर लाभ ले सकते है।
2,503