नागपुर-: मंगलवार की सुबह को सीताबर्डी मे शहीद गोवारी फ्लाईओवर पर कारों और ट्रकों सहित कई वाहनों मे आपस मे टक्कर हो गई। सौभाग्यवश इस घटना मे कोई हताहत नही हुआ। परंतु इस घटना से वाहनों को भारी क्षति पहुंची है। वाहनो मे हुई इस टक्कर के कारण नागपुर वर्धारोड पर यातायात की जाम लग गई जिसके कारण आवागमन मे भारी असुविधा हुई। घटना के तुरंत बाद यातायात पुलिस और सीताबर्डी पुलिस के जवान मौके पर पहुंच कर जाम को हटाने का काम किया। जिसके बाद यातायात सामान्य हुआ। अधिकारी इस घटना की जांच कर रहे है। यातायात पुलिस ने वाहन चालकों से अनुरोध किया कि फ्लाईओवर पर वाहन चलाते समय सावधानी बरतें।
2,502