सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी। कैंट थाना क्षेत्र के रिछोडा में सूने मकान में चोरों ने सेंध लगाई। चोर मकान का दरवाजा खोलकर अंदर घुसे और घर में रखे सोने चांदी के जेवरात और नगदी रुपए लेकर भाग गए। वारदात सामने आते ही पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की है। पुलिस के अनुसार फरियादी मनीष पिता फूल सिंह यादव उम्र 22 साल निवासी ग्राम रिछोडा थाने में शिकायत की शिकायत में बताया कि वह पेट्रोल पंप रिछोडा पर काम करता है सुबह 11:00 बजे काम करने घर से पेट्रोल पंप गया था। दोपहर में मां चंदाबाई और पत्नी खेत पर काम करने चली गई। घर पर कोई नहीं था शाम को खेत से लौट कर मन और पत्नी घर पहुंची तो दरवाजा खुला पड़ा था उन्होंने तत्काल मुझे फोन लगाया और पूछा कि दरवाजे खोलकर कहां गए थे। मामले की जानकारी मिलते ही वह घर पहुंचा घर के अंदर जाकर देखा तो सामान फैला पड़ा था। अलमारी में रखा सामान बिखरा पड़ा था लाक टूटा था अलमारी में रखा सोने का हार मंगलसूत्र चांदी का करधोनी पायल गायब थे एवं नगर ₹10000 भी नहीं थे वारदात सामने आते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई । मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। एफएसएल टीम ने वारदातसथल से साक्ष्य जुटाए।
2,507 Less than a minute