- आईटीआई खरगोन में किया गया रोजगार, स्व-रोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन
खरगोन :- उमरखली रोड़ खरगोन स्थित आईटीआई परिसर में रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया गया। इसमें 09 कंपनियों को आमंत्रित किया गया था। जिनके द्वारा युवाओं का रोजगार के लिए चयन किया गया है। इस मेले में शासन की रोजगारमूलक योजनाओं के अंतर्गत 17 हितग्राहियों को 34 लाख 35 हजार रुपये का ऋण वितरण भी किया गया।
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने मेले के शुभारंभ अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को स्वरोजगार के अवसर सुलभ कराने के लिए हर माह रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेले विभिन्न क्षेत्रों में तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध कराने के अच्छा माध्यम बन रहे हैं। उन्होंने युवाओं से कहा कि वर्तमान समय स्वरोजगार का है। अतः युवा सरकारी नौकरी के पीछे भागने के बजाय स्वरोजगार पर ध्यान दें। स्वरोजगार अपनाकर युवा अन्य युवाओं को रोजगार देने में सक्षम बनेंगे। प्रदेश एवं केन्द्र सरकार स्वरोजगार के लिए युवाओं को विभिन्न योजनाओं में ऋण एवं अनुदान उपलब्ध करा रही है। खरगोन जिले में चालू वित्तिय वर्ष में 26 हजार युवाओं को स्वरोजगार के लिए ऋण दिया गया है। मार्च 2025 तक 10. हजार और युवाओं को स्वरोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने युवाओं से कहा कि वे स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ें। स्वरोजगार अपने शहर में एवं अपने घर-परिवार के आस-पास स्थापित किया जा सकता है। आज इस मेले में 09 कंपनियां आयी है। एलआईसी द्वारा खरगोन जिले से 700 एजेंट का चयन किया जाना है। इसमें वे बालिकाओं को प्राथमिकता दे रहे हैं। बालिकाएं अपनी पढाई के साथ पार्ट टाईम जॉब कर एलआईसी एजेंट बन सकती है और अपने लिए आय का जरिया तैयार कर सकती है। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे तकनीकी रूप से प्रशिक्षित हो जाए और उसके बाद स्वरोजगार योजनाओं में ऋण के लिए आवेदन करें। उन्होंने बताया कि आईटीआई द्वारा प्रधानमंत्री इंटर्नशीप योजना का संचालन किया जा रहा है। इसमें चयनित युवाओं को देश की शीर्ष 500 कंपनियों में रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
इस मेले में मत्स्य विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा के अंतर्गत 0.9 हितग्राहियों को अनुदान पर मोटर साईकिल एवं आईस बॉक्स प्रदान किया गया है। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने इन हितग्राहियों को मोटर साईकिल की चॉबी सौंपी। इन हितग्राहियों में हिरमल पिता गौरेलाल, नाथू पिता फत्या, रबा पिता इन्जनिया, भूरसिंग पिता वासलिया, कन्हैया पिता नाथू, सिंगदार पिता इन्जनिया, गिलदार पिता वासलिया, रामा पिता इन्जनिया एवं गौरेलाल पिता रेडिया शामिल है। इन हितग्राहियों को मोटर साईकिल एवं आईस बॉक्स मिलने से वे अब मछलियों का विक्रय गांव-गांव घूमकर कर सकेंगे। आईस बॉक्स होने से मछलियां खराब नहीं होंगी और लंबे समय तक सुरक्षित रहेगी। प्रत्येक हितग्राही को मोटर साईकिल व आईस बॉक्स के लिए 45 हजार रुपये का अनुदान दिया गया है।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत 02 हितग्रािहियों को 16 लाख रुपये, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत 02 हितग्राहियों को 70 हजार रुपये, उद्यान विभाग की प्रधानमंत्री सूक्ष्य खाद्य उन्नयन योजना के अंतर्गत 02 हितग्राहियों को 03 लाख 15 हजार रुपये तथा मध्य प्रदेश खादी ग्रामोद्योग द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत 01 हितग्राही को 10 लाख रुपये का ऋण वितरण किया गया।
मेले में 09 कंपनियों द्वारा पात्र युवक युवतियों का इलेक्ट्रिशियन, फीटर, मैकेनिकल, बिल्डर, मशीन ऑपरेटर, बीमा अभिकर्ता, सेल्स एक्जिक्यूटिव एवं सिक्योरिटी गार्ड के लिए चयन किया गया है। मेले में रोजगार के लिए 340 युवाओं द्वारा अपना पंजीयन कराया गया था। इसमें से कंपनियों द्वारा 148 युवाओं का चयन किया गया है।
इस अवसर पर जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक आत्माराम सोनी, सहायक प्रबंधक धनजय शुक्ला, जिला रोजगार अधिकारी प्रीतिबाला सस्ते, अग्रणी बैंक प्रबंधक एसएस सोलंकी, शहरी विकास अभिकरण के उमेश जोशी, पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचाय सुमेर सिंह मुकाती, आईटीआई के प्राचार्य हितेशी सुरागे, मेले में आये कंपनियों के प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या युवा उपस्थिति रहे
प्रवीण यादव की खबर