सड़क हादसे में दो दोस्तों की माैत – फोटो : संवाद। रजपुरा थाना क्षेत्र में गवां-अनूपशहर मार्ग पर गांव हरदासपुर के निकट बाइक सवार फैजान अली (23) और उवैस (22) निवासी पाकबड़ा को वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में फैजान अली की मौके पर ही मौत हो गई। उवैस ने उपचार के दाैरान दम तोड़ दिया।
उवैस के बड़े भाई परवेज ने बताया दोनों हरियाणा में फेरी लगाकर कपड़े बेचते थे। इसी सिलसिले में मंगलवार सुबह बाइक से निकले थे। घर पर हरियाणा के फरीदाबाद जाने की बात कही थी। मौत की खबर से उवैस की मां रुखसाना का रो-रोकर बुरा हाल है।वहीं, फैजान की मां शायरा बानो ने बताया पांच भाई बहनों में सबसे छोटा होने के कारण परिवार का लाडला बेटा था। अपने दोस्त के साथ हरियाणा में फेरी लगाकर कपड़ा बेचने के लिए निकला था। रजपुरा थाने के प्रभारी हरीश कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।
घर बनाने का सपना रह गया अधूरा
फैजान के पास अपना निजी घर नहीं है। परिवार बेहद गरीब होने के कारण किराये पर रह रहा है। फैजान की मां शायराबानो ने बताया पांच भाई बहनों में सबसे छोटा बेटा होने के कारण वह बहुत लाडला था। अक्सर कहता था कि एक दिन अपनी कमाई से अपना घर बनाऊंगा।मंगलवार की सुबह घर निकलते समय भी उसने यही कहा कि वह मां जा रहा है। बहुत रुपये कमाकर लौटूंगा। बिलखते हुए मां ने बताया दो घंटे बाद ही उसकी मौत की खबर मिली।मौ दीन रिपोर्टर भोजपुर जिला मुरादाबाद