A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

पीलीभीत में नौगवां चौराहे पर आग का गोला बनी ईको, मचा हड़कंप

पीलीभीत। पीलीभीत के नौगवां चौराहे के निकट बुधवार सुबह अज्ञात कारणों से ईको गाड़ी में आग लग गई। सड़क पर आग की लपटें देख हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। कोतवाली पुलिस और दमकल की टीम आग लगने की वजह तलाश रही है। ईको गाड़ी में एलपीजी किट लगी होने की बात सामने आई है। शहर के सनुगढ़ी क्षेत्र के अंतर्गत नौगवां चौराहे से एकता नगर पार्क आने वाले मार्ग पर एक ईको गाड़ी खड़ा था। चालक भी गाड़ी में सवार था। इस दौरान अचानक गाड़ी में आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। लपटें देख चालक भाग गया। आग देख मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना पर दमकल की टीम भी मौके पर पहुंच गई। आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए गए। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझ सकी पर तब तक गाड़ी पूरी तरह आग का गोला बन गई। चर्चा रही कि गाड़ी में गैस रिफिलिंग करते समय हादसा हुआ, हालांकि उसके प्रमाण नहीं मिल सके। कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि सूचना पर टीम मौके पर पहुंची थी। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। वाहन नंबर के आधार पर चालक और मालिक की तलाश कराई जा रही है।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!